छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लोग आज संभलकर घर से निकलें, हो सकती है भारी बारिश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh729524

छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लोग आज संभलकर घर से निकलें, हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में इन संभागों में गरज-चमक और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. छत्तीसगढ़ के 5 संभागों में मौसम ने भारी बारिश की आंशका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.

सांकेतिक तस्वीर.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. इसको लेकर मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई संभागों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में राज्य के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

अनुराग ठाकुर का बड़ा खुलासा, ''मैंने धोनी से कहा अब कप्तानी हैंडओवर का समय आ गया''

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान इन संभागों में गरज-चमक और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसलिए मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. आपको बता दें कि राज्य के कई हिस्सों में पिछले हफ्तेभर से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से नदियां भी उफान पर हैं. वहीं 15 अगस्त को भी राज्य के हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हुई थी.

धोनी के रिटायरमेंट की खबर से हैरान CM बघेल, ट्वीट कर व्यक्त की भावनाएं

कई हिस्सों में लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

Watch Live TV-

Trending news