कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन में इन दस्तावेजों की होगी जरूरत, जानिए पूरी प्रक्रिया
देश में कोरोना की दो वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गयी है. लेकिन वैक्सीन का डोज लेने के लिए सबसे पहले पंजीयन करवाना होगा जिसके लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.
नई दिल्लीः कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की 'कोविशील्ड' और भारत बॉयोटेक की 'कौवैक्सीन' को देश में इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है. मतलब आपातकालीन स्थिति में अब इन दोनों वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा सकेगा. कोविशील्ड का प्रोडक्शन पुणे स्थित कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है, जबकि कोवैक्सीन पूर्ण रूप से स्वदेशी है. इसे भारत बॉयोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजी (NIV) के साथ मिलकर तैयार किया है. लेकिन आपको पता है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आपको क्या करना होगा? नीचे हम आपको बता रहे हैं वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया...
सबसे पहले पंजीयन करवाना होगा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को सबसे पहले पंजीयन (Registration) करवाना पड़ेगा. सरकार ने कोविन एप (Covin App) बनाया है,जिसके जरिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. फिर सरकार द्वारा वैक्सीनेशन के लिए तय एलीजिबिटी के आपके अप्लीकेशन को वेरिफाई किया जाएगा. यदि वैक्सीनेशन ड्राइव के पहले चरण के लिए आप एलीजिबल होंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर टीकाकरण से जुड़ी डिटेल्स भेज दी जाएंगी. पंजीयन करवाने के बाद कुछ दस्तावेज भी जमा करने होंगे.
पंजीकरण कराने के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पैन कार्ड/पासपोर्ट/जॉब कार्ड/पेंशन दस्तावेज(कोई एक)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किया गया स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड या मनरेगा कार्ड
बैंक/ PO की पास बुक
केंद्र या राज्य सरकार का ID Card
ये भी पढ़ेंः खुशखबरीः भारत के स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ''Covaxin'' को भी मिला इमरजेंसी यूज अप्रूवल!
भारत में Covaxin और Covishield के इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिली, जल्द शुरू होगा वैक्सीनेशन
शशि थरूर-जयराम रमेश ने स्वदेशी Covaxin पर उठाए सवाल, डॉ. हर्षवर्धन ने यूं बंद की बोलती
WATCH LIVE TV