खुशखबरीः भारत के स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ''Covaxin'' को भी मिला इमरजेंसी यूज अप्रूवल!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh820340

खुशखबरीः भारत के स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ''Covaxin'' को भी मिला इमरजेंसी यूज अप्रूवल!

भारत की पहली स्वदेशी वैक्सीन भारत बॉयोटेक (Bharat Biotech) के ’कोवैक्सीन’ (Covaxin) को भी इमरजेंसी यूज की इजाजत मिल गई है. शनिवार शाम हुई बैठक में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी (Subject Expert Committee) ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drug Controller General of India) से कोवैक्सीन को देश में इमरजेंसी यूज का अप्रूवल दिए जाने की सिफारिश की है. 

भारत बॉयोटेक की कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन'.

नई दिल्लीः ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका (Oxford-AstraZeneca) की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) के बाद भारत की पहली स्वदेशी वैक्सीन भारत बॉयोटेक (Bharat Biotech) के ’कोवैक्सीन’ (Covaxin) को भी इमरजेंसी यूज की इजाजत मिल गई है. शनिवार शाम हुई बैठक में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी (Subject Expert Committee) ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drug Controller General of India) से कोवैक्सीन को देश में इमरजेंसी यूज का अप्रूवल दिए जाने की सिफारिश की है. अब डीसीजीआई इस पर अंतिम फैसला लेगा, हालांकि एसईसी की सिफारिश के बाद अप्रूवल मिलना तय माना जा रहा है. 

फिर छलका पूर्व LS स्पीकर सुमित्रा ताई का दर्द, बोलीं- अब मुझे कौन पूछता है, आज हूं कल ना रहूं

Covishield​ वैक्सीन को मिला है इमरजेंसी यूज अप्रूवल
आपको बता दें कि एसईसी ही किसी वैक्सीन के इस्तेमाल की प्राथमिक मंजूरी देती है. साल 2021 के पहले दिन सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी. इस वैक्सीन के डोज का उत्पादन भारत में ही होगा, पुणे स्थित कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पास इसकी जिम्मेदारी है. 

fallback

शिवराज कैबिनेट का विस्तारः सिंधिया समर्थकों को जगह मिलनी तय, ये नाम भी रेस में हैं शामिल

सीरम, फाइजर और भारत बॉयोटेक ने दिया प्रेजेंटेशन
शनिवार को हुई एसईसी की बैठक में कोविशील्ड वैक्सीन के अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की गई. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में अमेरिकी वैक्सीन कैंडीडेट फाइजर, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने एक के बाद एक अपना.अपना प्रेजेंटेशन दिया. इन बैठकों में वैक्सीन कंपनियों से इनके उपयोग, प्रभाव और सफलता के बारे में जानकारी मांगी गई थी.

राजधर्म का पालन कर रहा हूं, भोला शंकर का आदेश है माफिया को माटी में मिला दूंः शिवराज

वैक्सीनेशन शुरू करने से पहले मॉकड्रिल का आयोजन
इससे पहले शनिवार को देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू करने से पहले इसके मॉकड्रिल या ड्राय रन का आयोजन किया गया. इस मॉकड्रिल में वैक्सीन के डोज के इस्तेमाल को छोड़कर उन सभी प्रक्रियाओं की प्रैक्टिस की गई जो ओरिजिनल वैक्सीनेशन के दौरान काम आएंगी. वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन से लेकर इसके स्टोरेज और बूथों तक पहुंचाने की व्यवस्था का ट्रायल ड्राय रन के दौरान हुआ. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कंफर्म किया कि देश में सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स जिनकी कुल संख्या 3 करोड़ के करीब है, उनको वैक्सीन की डोज फ्री में उपलब्ध कराई जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news