नीलगाय का शिकार करते तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा
जानकारी के मुताबिक वन विभाग के समरधा रेंज की टीम को शनिवार को खबरी से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नीलगाय का शिकार रहे हैं. इस पर वन विभाग की टीम आलाअधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गई.
भोपाल: भोपाल वन विभाग के समरधा रेंज ने शनिवार को नीलगाय का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ लिया. वन विभाग की टीम को मौके से एक नीलगाय का सिर भी मिला है. वहीं, एक का सिर गायब बताया जा रहा है. फिलहाल टीम ने आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया है, जहां सूखी सेवनिया पुलिस पूछताछ कर रही है.
आपस में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता, जमकर हुई झूमाझटकी, देखें VIDEO
जानकारी के मुताबिक वन विभाग के समरधा रेंज की टीम को शनिवार को खबरी से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नीलगाय का शिकार रहे हैं. इस पर वन विभाग की टीम आलाअधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गई. वन विभाग की टीम को आता देख आरोपी भागने लगे, हालांकि टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुदस्सिर पिता जुल्फिकार निवासी भगोनिया, भगवान सिंह पिता श्याम लाल निवासी छिंदवाड़ा और अबरार अहमद पिता अल्ताफ के रुप में हुई है. पूछताछ में इनसे कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.
VIDEO: मौसम का लुत्फ उठाने बाहर आईं बतख, इस वजह से लौटी वापस
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यहां से पहले भी लगातार शिकार किए जाने की सूचना मिलती रही है, लेकिन आरोपी हर बार टीम को चकमा देकर भाग जाते थे.
ये भी पढ़ें-
श्रीरामराजा विवाहोत्सव: बुन्देलखंड की अयोध्या में निकली भगवान श्रीराम की बारात, सज गई पूरी नगरी
लगातार बढ़ रहे वजन को कम करने के लिए रामबाण है करी पत्ता, पिएं इसका जूस
पनीर खाने से रह सकते हैं इन रोगों से दूर, डॉक्टर भी देते हैं सलाह
गांव के पास अठखेलियां करते दिखे 'वनराज', आप भी देखिए टाइगर का ये मजेदार VIDEO
Watch Live TV-