नई दिल्लीः हेयर कट किसी को 2 करोड़ रुपए का पड़ सकता है! ये सोचकर भी हैरानी होती है लेकिन ये हकीकत में हुआ है. दरअसल एक टॉप हेयर सैलून ने मॉडल का गलत हेयर कट कर दिया. जिसके चलते मॉडल के करियर को नुकसान हुआ और उसे काफी मानसिक आघात झेलना पड़ा. अब कंज्यूमर कमीशन ने हेयर सैलून को पीड़िता को 2 करोड़ रुपए बतौर मुआवजे के तौर पर देने का आदेश दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
दरअसल अप्रैल 2018 में एक मॉडल ने दिल्ली के पांच सितारा होटल के एक टॉप हेयर सैलून में हेयर कट कराया. इस दौरान मॉडल की रेगुलर हेयर ड्रेसर मौजूद नहीं था तो किसी दूसरे हेयर ड्रेसर ने मॉडल का हेयर कट किया. खबर के अनुसार, मॉडल ने हेयर ड्रेसर को साफ तौर पर ये निर्देश दिए थे कि बाल किस तरह से काटने हैं. आरोप है कि हेयर ड्रेसर ने बताने के बावजूद गलत तरीके से बाल काट दिए. जब बाल काटे जा रहे थे तो मॉडल गर्दन नीचे करके बैठी हुई थी, जैसा कि हेयर ड्रेसर ने उसे निर्देश दिया था. 


हेयर कट के बाद जब मॉडल ने अपने बाल देखे तो वो हैरान रह गई थी क्योंकि उसका गलत हेयर कट किया गया था और बाल भी काफी छोटे कर दिए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित मॉडल अपने लंबे बालों की वजह से हेयर प्रोडक्ट्स की मॉडलिंग करती थी और जल्द ही उसे नया मॉडलिंग असाइनमेंट मिलने वाला था. नाराजगी जाहिर करने के बाद सैलून ने मॉडल को हेयर ट्रीटमेंट देने की बात कही लेकिन उससे मॉडल को और समस्या हो गई और अमोनिया की अधिकता की वजह से उसके सिर में एलर्जी हो गई. इसका असर ये हुआ कि मॉडल का मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट चला गया और उसका टॉप मॉडल बनने का सपना भी टूट गया.


पीड़िता ने इसकी शिकायत नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेशल कमीशन से की. जहां सुनवाई के बाद अब कमीशन ने हेयर सैलून को पीड़िता को 2 करोड़ रुपए बतौर मुआवजा देने का आदेश दिया है. आदेश के मुताबिक हेयर सैलून को 8 हफ्तों के अंदर पीड़िता को इस रकम का भुगतान करना है.