नई दिल्ली: अंकशास्त्र के अनुसार जिनका मूलांक 5 होता है उनपर बुध ग्रह का विशेष प्रभाव होता है. ज्योतिष विद्या में बुध 'बुद्धि'  का कारक है, इसलिए इस मूलांक वाले शांत दिमाग के होते हैं. जिन लोगों का जन्म 5, 14, और 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-Numerology: 4 नंबर वाले लोग रहते हैं Happy, इनमें होती हैं अलग Quality


कैसा रहेगा 2021
साल 2021 का कुल योग भी 5 ही है. मूलांक 5 वालों के लिए ये साल व्यावसायिक और निजी जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा. बस आपको अपने जीवन में अच्छे परिणाम लाने के लिए धैर्य और समझदारी से काम लेना होगा.


स्वभाव
मूलांक 5 वाले लोग घूमने-फरने के शौकीन होते हैं. ये लोग कला प्रेमी होते हैं. इन लोगों को घर से ज्यादा बाहरी जीवन पसंद होता है. इन लोगों को साधारण जीवन पसंद नहीं होता है. ये लोग एक सा जीवन जीना पसंद नहीं करते.


ये भी पढ़ें-Numerology: 3 नंबर वाले होते हैं स्पष्टवादी, प्यार के मामले में होते हैं पीछे


शिक्षा
मूलांक 5 वाले लोग हमेशा पढ़ाई ही करते रहते हैं. इनके लिए पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती. इन लोगों को रिसर्च बेस्ड पढ़ाई में सफलता मिल सकती है. इनकी रुचि वाणिज्य विषय में होती है. इन लोगों को कई भाषाओं का ज्ञान होता है. ये लोग ज्योतिष विद्या में भी रुचि रखते हैं. 


ये भी पढ़ें-Numerology:2 मूलांक वाले लोग होते हैं काफी रोमांटिक, जानें इनके बारे में और भी बातें


स्वास्थ्य
5 नंबर वाले लोग दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. इसकी वजह से इस नंबर वालों को बाकियों की अपेक्षा तनाव, सिर चकराना, सिरदर्द, मेमोरी लॉस, नजला जुकाम, आंखों की दृष्टि कमजोर, अनिद्रा, कन्धों, हाथों तथा भुजाओं में दर्द अथवा पीड़ा की समस्या हो जाती है.


ये भी पढ़ें-Numerology: मूलांक 1 वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा 2021, जानें और भी बातें...


रिलेशनशिप
5 नंबर वाले लोगों का स्वभाव अच्छा होने के कारण इनके दोस्त अधिक होते हैं. इनके स्वाभाव के कारण ये लोग एक रिश्ते में ज्यादा समय तक नहीं टिकते हैं. साथ ही इनके तलाक की संभावना भी होती है.


Watch LIVE TV-