Numerology: 4 नंबर वाले लोग रहते हैं Happy, इनमें होती हैं अलग Quality
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh829632

Numerology: 4 नंबर वाले लोग रहते हैं Happy, इनमें होती हैं अलग Quality

जिनका जन्म 4, 13, 22 और 31 को होता है, उनका मूलांक 4 होता है. ये लोग समाज सेवी भाव रखते हैं. ये लोग समाज की पुरानी परंपराओं पर विश्वास नहीं करते. इनके व्यक्तित्व को समझ पाना काफी कठिन होता है.

नंबर से जानें अपने जीवन के बारे में

नई दिल्ली: अंकशास्त्र के अनुसार जिन लोगों का मूलांक 4 होता है उनके जीवन में कोई न कोई परेशानी बनी ही रहती है. जिनका जन्म 4, 13, 22 और 31 को होता है, उनका मूलांक 4 होता है. ये लोग समाज सेवी भाव रखते हैं. ये लोग समाज की पुरानी परंपराओं पर विश्वास नहीं करते. इनके व्यक्तित्व को समझ पाना काफी कठिन होता है. 

ये भी पढ़ें-Numerology: 3 नंबर वाले होते हैं स्पष्टवादी, प्यार के मामले में होते हैं पीछे

कैसा होगा 2021
मूलांक 4 वालों के लिए ये साल शिक्षा के लिहाज से अच्छा है. जो लोग जॉब की तलाश कर रहे हैं उनको सफलता मिल सकती है. इस साल आपकी मेहनत रंग लाएगी. कारोबारियों को संभल कर चलने की जरूरत है, कोई नुकसान हो सकता है. 

ये भी पढ़ें-Numerology:2 मूलांक वाले लोग होते हैं काफी रोमांटिक, जानें इनके बारे में और भी बातें

स्वाभाव
4 नंबर वाले लोग बेहद जिंदा दिल होते हैं. ये अपनी जिंदगी का एख-एक पल खुशी से जीना पसंद करते हैं. इन्हें हंसना-बोलना काफी पसंद होता है. ये लोग अपने आसपास खुशी का माहौल बनाकर रखते हैं. इनके स्वाभाव के कारण इनके दोस्तों की संख्या अधिक होती है.

शिक्षा
4 नंबर वाले लोगों के लिए शिक्षा के लिहाज से 14 से 16 साल की उम्र थोड़ी मुश्किल होती है. ये लोग वैज्ञानिक बन सकते हैं. कंप्यूटर की पढ़ाई करने में इन लोगों की रुचि काफी अधिक होती है. 

ये भी पढ़ें-Numerology: मूलांक 1 वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा 2021, जानें और भी बातें...

स्वास्थ्य
मूलांक 4 वाले लोगों की बीमारी के कारणों का पता नहीं चलता, लेकिन इन्हें मानसिक विकार, तंतु और श्वास प्रणाली के रोग, रक्त चाप हृदय रोग नेत्र रोग, पीठ दर्द इन्द्री रोग, मिर्गी व अनिद्रा रोग जैसे रोगों के होने की सम्भावना होती है.

रिलेशनशिप
मूलांक 4  के जातकों का पारिवारिक और दाम्पत्य जीवन ज्यादा खास नहीं होता. इनके पार्टनर के साथ इनका रिश्ता मधुर नहीं होता. इनसे साथी की सेहत को लेकर भी ये लोग चिंतित रहते हैं. 

Watch LIVE TV-

 

Trending news