गरियाबंद: गरियाबंद में एक नन्हें बालक ने अंतरिक्ष और ब्रह्मांड पर एक पुस्तक लिखी है. देवभोग के मुंगझर डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में 8वीं के छात्र पीयूष जायसवाल ने अंग्रेजी भाषा मे अपनी पुस्तक FULFIL OF COSMOS का लेखन किया है. पीयूष ने पुस्तक में ब्रम्हांड से जुड़ी अत्याधुनिक और ज्ञानवर्धक जानकारी का भंडार होने का दावा किया है. 88 पन्नों की इस पुस्तक का मंगलवार को कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने विमोचन किया. पीयूष की बुक जल्द ही सीबीएसई की पुस्तकों का प्रकाशन करने वाली नोशन प्रेस के सहयोग से 150 देशों के 30 हजार से अधिक बुक स्टॉल पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. पीयूष को अबतक कई अवार्ड मिल चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लव जिहाद: इरफान ने रोहन बन रचाई हिंदू लड़की से शादी, धर्म परिवर्तन के लिए पीट-पीटकर तोड़ दी रीढ़ की हड्डी


एपीजे अब्दुल कलाम से मिली प्रेरणा
दो साल पहलेनासा ओलंपियाड परीक्षा दिलाकर गोल्ड मेडल सर्टिफिकेट हासिल कर चुका है. पिछले दिनों उन्हें नासा जाने का मौका भी मिला था लेकिन इस बार कोविड के कारण वे नहीं जा पाए. देश के महान वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानने वाले पीयूष भविष्य में खगोलीय साइंटिस्ट बनना चाहते हैं. कलेक्टर ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम से मिली प्रेरणा


नोशन प्रेस ने किया प्रकाशन
पीयूष बताते हैं कि सीबीएससी की किताबें प्रकाशित करने वाली संस्थान नोशन प्रेस से सम्पर्क किया था. ईमेल आइडी पर किताब में छपी सामग्री का विवरण भी भेजा. फिर इस बड़ी संस्था ने प्रकाशन की हरी झंडी दे दी और 22 जुलाई 2021 को इसका प्रकाशन हो गया.


Janamashtami 2021: जन्माष्टमी पर इस बार 101 साल बाद बन रहा है विशेष योग, जानें क्या है शुभ मुहूर्त


150 देशों में किताब होगी उपलब्ध
बता दें कि नोशन प्रेस बुक्स 150 देशों के 30 हजार बुक डिपो में उपलब्ध करवा रही है. एमेजन व फ्लिप्कार्ड में भी इसकी मार्केटिंग होगी. जानकारी के मुताबिक 88 पन्नों में मौजूद लेटेस्ट जानकारी इससे पहले तक किसी एक प्लेटफार्म में नहीं थे. इसमें मौजूद जानकारी के लिए नन्हें राइटर्स ने 50 से भी ज्यादा किताबें, यूट्यूब व अन्य सोशल सोर्सेज का अध्ययन किया है. 


WATCH LIVE TV