जल, जंगल, जमीन पर अपने हक के लिए आदिवासियों ने किया खंडवा कलेक्ट्रेट का घेराव
2 हफ्ते पहले ही पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए रोहिणी गांव के जंगल से लगभग 250 एकड़ जमीन इन अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई थी. इसी के बाद से यह लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. इस विरोध में ज्यादातर आदिवासी महिलाएं हैं.
प्रमोद सिन्हा/खंडवा: खंडवा में जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों (Aadiwasi Andolan) का अधिकार होने की बात को लेकर आज आदिवासी संगठन के नेतृत्व में सैकड़ों आदिवासियों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. यह घेराव पिछले दिनों खंडवा जिले के रोहिणी गांव (Rohini Village) में जंगल की 250 एकड़ जमीन से आदिवासियों को हटाने के विरोध में था. इस आंदोलन में खंडवा, खरगोन बुरहानपुर और बड़वानी जिले के आदिवासी संगठन (Aadiwasi Sangathan) के नेता और लोग शामिल हुए. इन लोगों ने वन विभाग को वन अधिकार कानून (Forest Rights Act) का उल्लंघन कर आदिवासियों पर अत्याचार करने के आरोप भी लगाए.
खंडवा में जागृत आदिवासी दलित संगठन (Jagrut Aadiwasi Dalit Sangathan) के लाल झंडे के नेतृत्व में आदिवासी समुदाय के सैकड़ों लोगों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. संगठन के नेताओं ने वन विभाग के वन अधीनियम का हवाला देते हुए आरोप लगाए कि वर्षों से जंगल की जमीन पर आदिवासियों का हक है, उन्हें बिना पूर्व सूचना दिए और उनके दावों का अंतिम निराकरण होने के पूर्व ही उन्हें बेदर्दी के साथ जमीन से बेदखल कर दिया गया.
राशन पर सियासतः कांग्रेस बोली थैले पर फोटो से होगा प्रमोशन, BJP का पलटवार ये भ्रष्टाचार की थैली नहीं
आपको बता दें कि 2 हफ्ते पहले ही पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए रोहिणी गांव के जंगल से लगभग 250 एकड़ जमीन इन अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई थी. इसी के बाद से यह लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. इस विरोध में ज्यादातर आदिवासी महिलाएं हैं. जिनका कहना है कि वन विभाग ने न केवल उन्हें जंगल में उनकी जमीन से बेदखल किया बल्कि उनके जानवर और संपत्ति का भी नुकसान किया.
बता दें कि इस संगठन में ज्यादातर वही लोग हैं जो पहले नर्मदा बचाओ आंदोलन में सक्रिय रहे हैं. यह लोग अब आदिवासियों के हितों के बारे में सक्रिय रहते हैं. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में खरगोन, बड़वानी, झाबुआ और बुरहानपुर जिले के आदिवासी लोग और कार्यकर्ता शामिल हुए. संगठन की प्रमुख माधुरी बेन ने बताया कि वन विभाग की रोहिणी गांव में की गई बेदखली की कार्यवाही पूरी तरह से असंवैधानिक है. उन्होंने वन अधिकार अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लेख करते हुए वन विभाग की इस कार्यवाही को गैरकानूनी भी बताया.
नारायणपुर जिले में ITBP जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
इधर जिला प्रशासन का कहना है कि पिछले दिनों रोहिणी गांव में जंगल की जमीन को मुक्त कराने संबंधी वन विभाग की कार्यवाही में पूरी पारदर्शिता बरती गई. जंगल में बाहरी जिलों के लोगों द्वारा पेड़ काटकर अतिक्रमण करने संबंधी तमाम दस्तावेज वन विभाग के पास है. खंडवा एसडीएम ममता खेड़े ने कहा कि संगठन के लोगों ने अलग-अलग जिलों से कार्यकर्ताओं को बुलाकर यह प्रदर्शन किया. संगठन ने इस प्रदर्शन के बारे में कोई पूर्व अनुमति नहीं ली. कोरोना गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया गया. इस बारे में उचित कार्रवाई की जाएगी.
WATCH LIVE TV