राशन पर सियासतः कांग्रेस बोली थैले पर फोटो से होगा प्रमोशन, BJP का पलटवार ये भ्रष्टाचार की थैली नहीं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh946470

राशन पर सियासतः कांग्रेस बोली थैले पर फोटो से होगा प्रमोशन, BJP का पलटवार ये भ्रष्टाचार की थैली नहीं

शिवराज सरकार के थैले में राशन देने के फैसले पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है. 

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

भोपालः शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश के पात्र हितग्राहियों को राशन देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. अब हितग्राहियों को राशन थैलों में दिया जाएगा. इस योजना की शुरूआत अगस्त महीने से प्रदेशभर में की जाएगी. हालांकि सरकार के इस फैसले पर सियासत भी शुरु हो गई है. 

सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने थैले में राशन देने वाले शिवराज सरकार के फैसले पर एतराज जताया है. कांग्रेस का कहना है कि है कि थैले में राशन क्यों दिया जा रहा है. सरकार का फैसला समझ से परे हैं. दरअसल, थैले में राशन देने के ऐलान पर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार करोड़ों थैले पर खर्च करके सरकार का फोटो घर-घर पहुंचा कर प्रोमोशन में जुटी हुई है. 

बीजेपी ने किया पलटवार 
कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस को अपने भ्रष्टाचार के थैले से लेना देना रखना चाहिए, इसलिए शिवराज सरकार के गरीब के हित में लिए गए फैसले से कांग्रेस को दर्द क्यो हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस थैले की तरह सिमट गई है भ्रष्टाचार के चलते कांग्रेस को सिर्फ अपने भ्रष्टाचार की थैली से लेना देना, गरीबों से नहीं इसलिए उनको इस फैसले पर ऐतराज है. 

थैले में मिलेगा राशन 
दरअशल, शिवराज सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर बीपीएल (BPL) कार्ड धारी हितग्राहियों को थैले में राशन देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अगस्त के पहले महीने से प्रदेश के सभी पात्र हितग्राहियों को थैलों में 10-10 किलो राशन दिया जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पात्र परिवारों को भी 5-5 किलो फ्री राशन और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में पांच-पांच किलो राशन हितग्राहियों को एक रूपए किलो की दर से थैलों में दिया जाएगा. 

सात अगस्त होगी योजना की शुरुआत 
सीएम शिवराज ने कहा कि सात अगस्त से प्रदेश की सभी उचित मूल्य दुकान पर थैलों में राशन वितरण शुरु किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सात अगस्त को प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधि जिनमें मंत्री, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि उचित मूल्य दुकानों पर खुद इस योजना की शुरूआत करवाएंगे. 

इस काम में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए 
सीएम शिवराज ने कहा कि यह राशन प्रदेश के गरीबों का है. इसलिए इस काम में बिल्कुल भी गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. अगर कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर पात्र व्यक्ति को निर्धारित मात्रा में फ्री और उचित राशन मिले. राशन वितरण में प्रदेश के एक करोड़ 15 लाख 46 हजार 59 परिवारों के चार करोड़ 89 लाख 89 हजार 855 हितग्राहियों को लाभ मिलेगा. इन्हें प्रदेश की 25 हजार 423 उचित मूल्य दुकानों से राशन का दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के समान दिया जाए DA, सीएम शिवराज को कमलनाथ ने लिखा पत्र

WATCH LIVE TV

Trending news