नारायणपुर जिले में ITBP जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh946380

नारायणपुर जिले में ITBP जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

 छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में मंगलवार को आईटीबीपी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. 

नारायणपुर जिले में ITBP जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में मंगलवार को आईटीबीपी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. खबर के मुताबिक, यह मुठभेड़ आमादई और शिव मंदिर के बीच मुख्य मार्ग पर हुई. उस वक्त नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के लिए सड़क को सुरक्षा कारणों से क्लियर करने के लिए तैनाती की गई थी. मुठभेड़ में एक जवान घायल और एक जवान शिव कुमार मीणा गोली लगने से शहीद हो गए. 

MP के सभी पुलिस थानों में लगेंगे CCTV कैमरे, 4 बड़े बांधों से रेत और सिल्ट निकाला जाएगा, मिलेगा बड़ा फायदा

घात लगाकर बैठे थे
नारायणपुर जिला मुख्यालय से अबूझमाड़ के ओरछा विधायक चंदन कश्यप के दौरे को लेकर सुरक्षा में जवान लगे हुए थे. विधायक के काफ़िले के निकलने के बाद आमदई कैंप से महज 500 मीटर दूरी पर नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षा में लगे आईटीबीपी के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. नक्सलियों और जवानो के बीच लगभग आधे घंटे मुठभेड़ चली. 

सर्चिंग हुई तेज
घटना के बाद विधायक चंदन कश्यप को ओरछा से हेलीकॉप्टर में जिला मुख्यालय लाया गया. वहीं घटना के बाद गस्त सर्चिंग तेज कर दी गई है.

बारिश के मौसम में रहें सावधान: महिला ने हरी बेल समझकर खींचा, हाथ में आ गया सांप!

पुलिस अधिकारियों ने दी घटना की जानकारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. 

Trending news