Lockdown लगने के बाद CM ने मंत्रियों को दी ये बड़ी जिम्मेदारी, कहा- लॉकडाउन की जगह कोरोना कर्फ्यू शब्द का उपयोग करें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के स्थान पर कोरोना कर्फ्यू शब्द का प्रयोग किया जाए, इससे लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ेगी...
भोपाल: मध्य प्रदेश में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक 60 घंटे के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन प्रभावी होने के कुछ घंटे बाद ही सीएम शिवराज ने मंत्रालय में मंत्रिपरिषद की वर्चुअल बैठक की. इस बैठक के दौरान प्रदेश में COVID-19 संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की गई. बैठक में कोरोना नियत्रंण और हर जिले की व्यवस्था संभालने का जिम्मा मंत्रियों को सौंपा गया है. जो मंत्री जिस जिले से आता है वह उसी जिले की जिम्मेदारी संभालेगा. वहीं जिन जिलों में एक से अधिक मंत्री हैं, वह आस-पास के जिलों की जिम्मेदारी संभालेंगे.
इन जिलों की जिम्मेदारी संभालेंगे ये मंत्री
भोपाल-मंत्री विश्वास सारंग
इंदौर- मंत्री तुलसी सिलावट
रतलाम- जगदीश देवड़ा
ग्वालियर, प्रद्युमन सिंह तोमर
मंदसौर- हरदीप सिंह डंग
नीमच/शाजापुर- इंदर सिंह परमार
सीएम शिवराज ने की ये अपील
वर्चुअल बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में तीन दिन में तीन गुना अधिक Oxygen की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है. आज 180 मेट्रिक टन Oxygen की आपूर्ति हुई है. प्रदेश में प्रति माह 1 लाख Remdesivir इंजेक्शन की डोज उपलब्ध कराई जायेगी. मरीजों के लिए 50 हजार Remdesivir इंजेक्शन के आर्डर जारी किये जा चुके हैं. प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों में CT Scan की व्यवस्था की जायेगी. इस दौरान उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की.
बैठक में सीएम शिवराज ने दिए ये निर्देश
अस्पतालों में पूरी व्यवस्थाएं की जाएं- सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाएं, इंजेक्शन एवं अन्य सभी व्यवस्थाएं हों. मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन की पुख्ता व्यवस्था हो तथा जिन मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता हो उन्हें ही अस्पताल में भर्ती किया जाए.
ये भी पढ़ें: मौसम का हाल: किसानों की बढ़ सकती है टेंशन, अगले 24 घंटे में इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव
सीएम शिवराज ने आदेश दिए हैं कि आगामी 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक प्रदेश में टीका उत्सव मनाया जाए, जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के अधिक से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाए. हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि कोरोना वैक्सीन का एक भी डोज वेस्ट न हो और लक्षित समूह का कोई व्यक्ति टीकाकरण से न छूटे.
लॉक डाउन के स्थान पर कोरोना कर्फ्यू
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के स्थान पर कोरोना कर्फ्यू शब्द का प्रयोग किया जाए, इससे लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ेगी.
कोरोना के टेस्ट बढ़ाए जाएं
मुख्यमी सीएम शिवराज ने निर्देश दिए कि कोरोना के टेस्ट बढ़ाए जाएं. जल्दी जांच हो जाने से समय पर उपचार हो जाता है तथा मृत्यु दर को न्यूनतम किया जा सकता है. जिलों में फीवर क्लीनिक्स की संख्या बढ़ाई जाये. कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट 24 घंटे में मिल जाये.
ऑक्सीजन संबंधी व्यवस्था के लिये राज्य-स्तरीय सैल
सीएम शिवराज ने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने एक राज्य-स्तरीय सैल बनाया गया है, जिसके प्रभारी अपर मुख्य सचिव एस.एन. मिश्रा हैं. बिस्तरों की संख्या तथा कोविड केयर सेन्टर्स की व्यवस्थाओं के संबंध में नीरज मण्डलोई को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: 60 घंटे के लिए MP लॉक: इस जिले को छोड़ पूरे प्रदेश में प्रभावी हुआ लॉकडाउन, कई शहरों में 7 दिन तक सब कुछ बंद रहेगा
ये भी पढ़ें: Government Job का सुनहरा मौका, इस बैंक में 511 पदों पर निकली भर्ती, यहां क्लिक कर करें अप्लाई
WATCH LIVE TV