किसानों के लिए खुशखबरी! गेहूं से पहले MSP पर इस फसल को खरीदेगी सरकार
इस बार समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी से पहले चना की फसल खरीदी जाएगी. मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री ने ये जानकारी दी है. पढ़िए पूरी खबर...
हरदा: हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी से पहले चना की फसल खरीदी जाएगी. उन्होंने कहा की इस मामले को लेकर गुरुवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक होगी.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पूर्व में चना खरीदी मई महीने में शुरू होती थी, जिससे जरूरतमंद किसानों को कम दाम पर चना बेचना पड़ता था. ऐसे में अगर इस बार समर्थन मूल्य पर चना खरीदी पहले शुरू होती है, तो किसानों को आर्थिक फायदा होगा.
कमल पटेल ने ये भी कहा है कि मंडियों में चने के दाम भी बढ़ाए जाएंगे. कमल पटेल हरदा के सर्किट हॉउस में बिजली वितरण कम्पनी के अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे थे, इसके बाद उन्होंने चना फसल खरीदी को लेकर ये जानकारी दी है.
फसल ओपीडी की शुरूआत
इससे पहले कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों की बड़ी राहत दी थी. उन्होंने बताया था कि एमपी में पहली कृषि ओपीडी का शुभारंभ किया गया है. इसके जरिए किसान फसल की फोटो भेजकर ही फसल की बीमारी की निदान पा सकेंगे. इस संबंध में उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि हर एक गांव में चौपाल लगाकर फसल ओपीडी की जानकारी दी जाए.
ये भी पढ़ें: डॉगी ने दिया 5 बच्चों को जन्म तो जमकर हुआ DJ-डांस, दावत पर आए 12 गांव के 2000 लोग
किसानों के लिए ये भी सुविधा
हाल ही में कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक बड़ी घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अनाज मंडियों में अभी स्मार्ट मंडियां बनने जा रही हैं. स्मार्ट मंडियों का फायदा सीधे-सीधे किसानों को होगा. जहां अन्य सुविधाओं के साथ किसानों को मंडियों में ही किसानों के लिए इलाज की सुविधा दिए जाने की घोषणा की गई है. जहां बाजार की तुलना में 50 फीसदी कम दवाइयां उपलब्ध कराने का वादा किया गया है.
ये भी पढ़ें: क्या आपके ATM से पैसे निकालते वक्त कट रहा है पैसा ? कहीं यह वजह तो नहीं
ये भी पढ़ें: मुंबई की जेल से शुरू हुई थी ड्रग्स तस्करी की कहानी, कई राज्यों में फैली जड़ें, वसीम-अय्यूब ने किए चौंकाने वाले खुलासे
WATCH LIVE TV