70 किलो एमडीएमए (Methylenedioxymethamphetamine) ड्रग्स मामले में पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
इंदौर: 70 किलो एमडीएमए (Methylenedioxymethamphetamine) ड्रग्स मामले में मुंबई और नासिक से गिरफ्तार किए गए आरोपी वसीम और अय्यूब कुरैशी फिलहाल पुलिस की 5 दिन की रिमांड पर हैं. उनसे पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने जेल में ही रहकर कुछ लोगों के जरिए अलग-अलग राज्यों के अपराधियों से संपर्क बनाए और जब बाहर आए तो ड्रग्स सप्लाई का कारोबार करने लगे.
इंदौर पुलिस के मुताबिक जानकारी लगी है कि यह आरोपी राजस्थान के ड्रग माफिया करीम लाला और सलीम लाला गुरु से भी जुड़े हुए हैं. जिसके बाद पुलिस अब इन दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि आरोपियों की कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है, जो लोग भी इनके संपर्क में हैं. उनसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बॉलीवुड कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस
वर्तमान में इंदौर पुलिस की टीमें राजस्थान, मुंबई शहर अन्य राज्यों और शहरों की पुलिस से लगातार संपर्क में हैं और आरोपियों द्वारा जो जानकारियां मिल रही हैं उन्हें तस्दीक करने में जुटी हुई है. बॉलीवुड कनेक्शन के सवाल पर आईजी इंदौर का कहना है कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है आगे जैसी जानकारी आएगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: घर में ही खोद दी प्रेमिका की कब्र, 29 दिन बाद पुलिस ने निकाली सड़ी हुई लाश
कौन हैं वसीम और अय्यूब कुरैशी
ड्रग्स मामले में एडीजी योगेश देशमुख ने बीते रविवार को बड़ा खुलासा किया था. इंदौर पुलिस ने इस मामले में मुंबई और नासिक से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनमें एक नाम वसीम खान का है, जो टी सीरीज (T Series) के मालिक गुलशन कुमार हत्याकांड का आरोपी भी रहा है. सबूतों के आभाव में वह कोर्ट से बरी हो गया था. वह नासिक का रहने वाला है. वसीम खान गैंगस्टर अबू सलेम गैंग का पुराना सदस्य रहा है. वहीं दूसरा नाम अय्यूब कुरैशी का है, जो मुंबई का रहने वाला है. वह 1993 मुंबई बम धमाकों का आरोपी रहा है. उसे 5 साल की सजा हुई थी. अय्यूब कुरैशी बम कांड की सजा काटने के बाद मुंबई में पार्किंग का काम करता है. दरअसल, पार्किंग का काम तो सिर्फ दिखावा है. वह असल में ड्रग्स का धंधा करता है. इंदौर पुलिस ने 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स मामले में अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि बीती 5 जनवरी को इंदौर पुलिस ने एक ड्रग रैकेट पकड़ा था. इस गिरोह के पास से 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स जब्त हुआ था. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई थीं. आरोपियों से पूछताछ के आधार पर ही अय्यूब कुरैशी और वसीम खान को गिरफ्तार किया है. दोनों का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड देखकर ऐसा लगता है कि ड्रग्स के तार अंडरवर्ल्ड और भारत के बाहर दूसरे देशों को तक जुड़े हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इंदौर 70KG MDMA ड्रग का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, मुंबई बम ब्लास्ट और गुलशन कुमार हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: प्रोटोकॉल उल्लंघन पर फूटा PWD मंत्री का गुस्सा, रिसीव करने नहीं पहुंचे दोनों इंजीनियर सस्पेंड
WATCH LIVE TV