JEE Mains: इंदौर के अंतरिक्ष MP टॉपर, हासिल किए 99.99 परसेंटाइल, बताए एग्जाम टिप्स
गणित का पेपर थोड़ा कठिन था. केमिस्ट्री के कुछ सवाल वे अटेम्प्ट नहीं कर पाएं. उनका मानना हैं कि परीक्षा में कई सवालों के जवाब हमारे पास रहते हैं लेकिन, घबराहट के कारण हम उन्हें छोड़ देते हैं. ऐसे में जरूरी है कि दिमाग को शांत रख सभी सवालों के जवाब दें.
शैलेंद्र सिंह/ इंदौरः इस साल फरवरी में आयोजित हुई जेईई मेंस (Joint Entrance Exam 2021) परीक्षा के नतीजों की घोषणा 8 मार्च को की गई. देश के 6 अलग-अलग छात्रों ने 100 परसेंटाइल अंक हासिल किए. इस बार की परीक्षा में बैठने वाले 6.52 लाख छात्रों में से 41 छात्रों को टॉपर घोषित किया गया. इंदौर के रहने वाले अंतरिक्ष गुप्ता ने मध्य प्रदेश में टॉप किया. उन्होंने परीक्षा में 99.99 परसेंटाइल स्कोर किया.
यह भी पढ़ेंः- विश्व की Top-1000 प्रभावशाली महिलाओं में टॉप-5 में रहीं इंदौर की दो महिलाएं, जोधपुर की पार्वती पहले स्थान पर
माता-पिता और टीचर्स को दिया श्रेय
इंदौर के माणिक बाग में रहने वाले अंतरिक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान घर में बंद होकर पढ़ाई करना पड़ा. उनके पिता लखनलाल गुप्ता चोइथराम स्कूल माणिकबाग में गणित पढ़ाते हैं और माता अपर्णा गुप्ता भी सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. प्रदेश में टॉप करने का श्रेय अंतरिक्ष ने अपने माता-पिता के सहयोग और टीचर्स को दिया. वह दिन में 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते, इस दौरान जब भी उन्हें हताशा होती, उनके माता-पिता उन्हें प्रेरित करते. टीचर्स ने उन्हें जो मार्गदर्शन दिया उसी के कारण वो आज प्रदेश में टॉप कर पाए.
तैयारियों को लेकर क्या बोले अंतरिक्ष
अंतरिक्ष ने कहा कि उन्होंने पिछले कई सालों के क्वेश्चन पेपर सॉल्व किए. टीचर्स द्वारा जितने भी असाइनमेंट उन्हें मिले, उन्होंने उन सभी को पढ़ा और हर बार बेहतर तरीके से सॉल्व किया. इसी अध्ययन से उन्हें परीक्षा में सफलता मिली. अंतरिक्ष आगामी 15 मार्च को होने वाली जेईई मेन के दूसरे फेज की परीक्षा भी देंगे. जेईई 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे अंतरिक्ष आईआईटी मुंबई में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं. ब्रांच को लेकर अभी उन्होंने कोई फैसला नहीं किया है.
यह भी पढ़ेंः- MP College Admission 2021-22: मई से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, यहां देखें पूरी डिटेल्स
पढ़ाई को कभी बोझ नहीं समझा, दिमाग शांत रख दें परीक्षा
रिजल्ट जारी होने के बाद अंतरिक्ष ने कहा कि वह पढ़ाई को बोझ नहीं समझते. पढ़ने का मन होते ही वे तैयारी करने लग जाते. कोरोना के दौरान हुई परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर थी, इसी कारण वह बिना किसी संकोच के परीक्षा दे सकें. इस बार की परीक्षा में गणित का पेपर थोड़ा कठिन था. केमिस्ट्री के कुछ सवाल वे अटेम्प्ट नहीं कर पाएं. उनका मानना हैं कि परीक्षा में कई सवालों के जवाब हमारे पास रहते हैं लेकिन, घबराहट के कारण हम उन्हें छोड़ देते हैं. ऐसे में जरूरी है कि दिमाग को शांत रख सभी सवालों के जवाब दें.
यह भी पढ़ेंः- Women's Day: भाई गया जॉब करने तो सीखा पिता का व्यवसाय, अब कर रहीं पुरुषों से बेहतर काम
यह भी पढ़ेंः- Women's Day Special: बरखेड़ी गांव की सरपंच अमेरिका छोड़ गांव आईं, बेटी के जन्म पर देती हैं 2 माह का वेतन
WATCH LIVE TV