भोपाल: भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) बुधवार को दो बेटियों को विदा करेंगी. दरअसल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के भोपाल स्थित उनके सरकारी आवास 74 बी 29 पर बुधवार को उज्जैन (Ujjain) से बारात आएगी. यहां रामपुरा की चंचल और संध्या का विवाह समारोह संपन्न होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैबिनेट विस्तार से पहले PM मोदी ने ली संभावित मंत्रियों की बैठक, सिंधिया को पहली पंक्ति में जगह


दरअसल लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने के कारण आर्थिक तंगी के चलते बेटियों के पिता नर्मदा प्रसाद ने सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर से अपनी बेटियों की शादी के लिए मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद सांसद ने दोनों बेटियों के विवाह कराने के जिम्मेदारी ली.


जोर शोर से शादियों की तैयारी
सांसद प्रज्ञा सिंह के बंगले पर जोर शोर से शादी की तैयारी की गई है. पूरे बंगले को सजाया गया है. जयमाला के लिए स्टेज और शादी के लिए अलग से मंडप भी बनाया गया है.


सतना की अनाथ बच्ची अब पली-बढ़ेगी अमेरिका में, दंपत्ति ने लिया गोद, नई मां के छलके आंसू


मां-बाप के पास बेटियों को देने के लिए कुछ नहीं
भोपाल के टीला रामपुरा में रहने वाले नर्मदा प्रसाद मिश्रा अपनी पत्नी के साथ मजदूरी कर घर का गुजारा चलाते हैं. वो इतने गरीब थे कि अपनी बेटियों को देने के लिए पांच बर्तन तक नहीं थे. कोरोना के कारण लॉक डाउन लगने की वजह से काम धंधा चौपट होने से घर चलाना भी मुश्किल हो रहा था.


WATCH LIVE TV