ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम उन नेताओं में सबसे ऊपर था जिन्हें मोदी मंत्रिमंडल शामिल किया जाना था.
Trending Photos
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 6:30 बजे अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं. कैबिनेट विस्तार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन लोगों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई जानी है उनके साथ बैठक की. इस बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया को पहली पंक्ति में जगह दी गई. माना जा रहा है कि सिंधिया को मोदी सरकार में अहम मंत्रालय दिया जाएगा.
43 मंत्री लेंगे शपथ
कौन मंत्री बनेगा और कौन नहीं इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. कई नाम सामने आ रहे हैं। इस बीच सरकार में शामिल होने वाले संभावित मंत्रियों की पहली तस्वीर सामने आ रही है. मोदी इस तस्वीर में इन भावी मंत्रियों को पाठ पढ़ा रहे हैं. खास बात यह है कि इस तस्वीर में ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली पंक्ति में बैठे नजर आ रहे हैं. उनके साथ असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल, अनुप्रिया पटेल, आरसीपी सिंह जैसे नेता भी बैठे हैं.
बताया जा रहा है कि यह एक युवा कैबिनेट होगी. मोदी सरकार के इन भावी युवा मंत्रियों से बात कर रहे हैं. आने वाले समय में अपनी सरकार की रणनीति और रूपरेखा पर बात कर रहे हैं. इस तस्वीर में मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी नजर आ रहे हैं.
पहले से थी सिंधिया के नाम की चर्चा
ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम उन नेताओं में सबसे ऊपर था जिन्हें मोदी मंत्रिमंडल शामिल किया जाना था. सिंधिया को पहली पंक्ति में जगह मिलने के बाद यह तय हो गई है, मंत्रिमंडल में भी उनका स्थान पहली पंक्ति वाला ही होगा. यानि उन्हें कोई बड़ा मंत्रालय दिया जाएगा.
2020 में छोड़ी थी कांग्रेस
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2020 में कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिससे मध्य प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन गई थी. सिंधिया को इसी का ईनाम दिया गया है. खास बात यह भी है कि भारतीय राजनीति में उनका अनुभव लंबा है. जबकि वह यूपीए सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं, ऐसे में पीएम मोदी उनके अनुभव का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया शुरू से ही सबसे बड़े दावेदार
कैबिनेट विस्तार में सबसे ज्यादा चर्चा मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया की ही चल रही है. सिंधिया की दादी विजय राजे सिंधिया भाजपा की संस्थापक सदस्यों में से एक थीं. कभी राहुल गांधी के करीबी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने में अहम भूमिका निभाई. उनके साथ 22 विधायक भी आए. भाजपा ने उन्हें राज्यसभा का सांसद बनाया है. इस वक्त वो मध्य प्रदेश में किंग मेकर की भूमिका में हैं. बताया जा रहा है कि सिंधिया को मोदी कैबिनेट में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है. गौरतलब है कि मनमोहन सरकार में वह उर्जा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रह चुके हैं.
जिसने ज्योतिरादित्य को हराया उसने पहले ही दी बधाई
बता दें कि गुना के सांसद केपी यादव जिन्होंने सिंधिया को लोकसभा चुनाव हराया था,आज सिंधिया के मोदी कैबिनेट में शामिल होने की खबर के बाद अभिनंदन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि (ज्योतिरादित्य सिंधिया) और हमारे जितने भी सहयोगी आज मंत्री पद की शपथ लेंगे सभी को शुभकामनाएं. वे भी भाजपा के अभिन्न अंग और कार्यकर्ता हैं. पार्टी जो भी दायित्व जिस भी कार्यकर्ता को देती है वो उसका ठीक से निर्वहन करता है.
WATCH LIVE TV