Betul News: बैतूल में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बता दें कि चुनाव ड्यूटी से वापस लौट रहे जवानों से भरी बस रास्ते में ही पलट गई है. इस भीषण हादसे में 21 जवानों को घायल होने की जानकारी सामने आई है. सभी घायल हुए जवानों को बैतूल और शाहपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के निमपानी के पास हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि 19 अप्रैल को देश भर की 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान हो हुआ था. इनमें मध्य प्रदेश की 6 और छत्तीसगढ़ की एक सीट भी शामिल है. 


MP में पहले चरण में हुई 66.50% वोटिंग, जानिए 6 सीटों में सबसे ज्यादा कहां हुआ मतदान


चुनाव ड्यूटी से लौटते समय हादसा 
बता दें कि नेशनल हाईवे 47 पर जवानों से भरी बस ट्रक से टकरा गई. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में कुल 39 जवान सवार थे. सभी छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे और बैतूल के रास्ते राजगढ़ जा रहे थे. घायलों को इलाज के लिए बैतूल और शाहपुर में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. 


रिपोर्ट - रुपेश कुमार


इस खबर पर अपडेट जारी है...