First Phase Voting Percentage in MP: मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर पहले चरण का चुनाव खत्म हो चुका है. राज्य में पहले चरण के दौरान कुल 66.50% मतदान हुआ है. जानिए 6 सीटों में से सबसे ज्यादा और सबसे कम कहां वोटिंग हुई. साथ ही आज के दिन चुनाव के दौरान और क्या-क्या हुआ. पढ़ें पूरी खबर-
Trending Photos
MP Lok Sabha Election First Phase Voting: देशभर में 19 अप्रैल से लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत हो गई है. मध्य प्रदेश में शुक्रवार को पहले चरण के लिए 6 सीट- जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सीधी, मंडला और शहडोल में वोटिंग हुई. पहले चरण के चुनाव के दौरान प्रदेश की 6 सीटों पर 66.69% वोटिंग हुई. 6 सीटों में सबसे ज्यादा 79.59 प्रतिशत वोटिंग छिंदवाड़ा में हुई. वहीं, नक्सल प्रभावित बालाघाट में 71.08% वोटिंग हुई. पहले चरण के दौरान सबसे कम वोटिंग सीधी में 51.56% हुई. हालांकि, फाइनल आंकड़े आने अभी बाकी है.
MP में पहले चरण की वोटिंग खत्म
मध्य प्रदेश में पहले चरण के दौरान राज्य की 29 में से 6 सीटों पर वोटिंग हुई. शुक्रवार को इन 6 सीटों पर कुल 66.69% प्रतिशत मतदान हुआ. नक्सल प्रभावित बालाघाट को छोड़कर सभी सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान 79.59 प्रतिशत छिंदवाड़ा में हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान सीधी में 51.56% हुआ.
MP में शाम 6 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
बालाघाट- 71.08%
छिंदवाड़ा- 79.59%
जबलपुर- 56.74%
मंडला- 68.96%
शहडोल- 60.40%
सीधी- 51.56 %
MP में शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
MP की 6 सीटों पर शाम 5 बजे तक 63.25% वोटिंग हुई
बालाघाट- 71.08%
छिंदवाड़ा- 73.85%
जबलपुर- 56.74%
मंडला- 68.31%
शहडोल- 59.91%
सीधी- 51.24%
MP में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
MP की 6 लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक 53.40% वोटिंग
बालाघाट- 63.69%
छिंदवाड़ा- 62.57%
जबलपुर- 48.05%
सीधी-40.60%
शहडोल-48.64%
मंडला-58.28%
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश का बैंगन खाता है पूरा देश! जानें रैंकिंग
MP में दोपहर 1 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
MP में दोपहर 1 बजे तक 44.43% मतदान
बालाघाट- 52.83 %
छिंदवाड़ा- 49.68 %
जबलपुर- 38.14 %
मंडला- 49.68 %
शहडोल- 40.82 %
सीधी- 34.65 %
MP में सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
MP में सुबह 11 बजे तक 30.46% वोटिंग हुई
बालाघाट- 35.64 %
छिंदवाड़ा- 32.1%
जबलपुर - 27.41%
मंडला- 32.3 %
शहडोल-29.57%
सीधी- 26.3%
MP में सुबह 9 बजे तक 15% वोटिंग हुई
बालाघाट- 16.53 %
छिंदवाड़ा- 15.50%
जबलपुर - 13.50%
मंडला- 16.39 %
शहडोल-14.49%
सीधी- 13.57%
इन 6 सीटों पर कौन किसके सामने
बालाघाट- BJP के भारती पारधी VS कांग्रेस के सम्राट सिंह सरस्वार
छिंदवाड़ा- BJP के विवेक बंटी साहू VS कांग्रेस के नकुलनाथ
जबलपुर - BJP के आशीष दुबे VS कांग्रेस के दिनेश यादव
मंडला- BJP के फग्गन सिंह कुलस्ते VS कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम
शहडोल- BJP की हिमाद्री सिंह VS कांग्रेस के फुंदेलाल मार्को
सीधी- BJP के डॉ. राजेश मिश्रा VS कमलेश्वर पटेल
ये भी पढ़ें- MP में होता है देश का सबसे महंगा आम
MP में चार चरणों में चुनाव
मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होना है. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को 6 सीटों पर वोटिंग हो गई है. अब दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को 7 सीट- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में वोटिंग होगी. तीसरे चरण के लिए 7 मई को 8 सीट- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोट डाले जाएंगे. वहीं, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को 8 सीट- देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा में वोटिंग होगी.
कब आएगा लोकसभा चुनाव का रिजल्ट
लोकसभा चुनाव का रिज्लट देशभर की सभी सीटों पर एक साथ 4 जून को घोषित होगा.