भोपाल: राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर शनिवार को 27वें हुनर हाट का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम शिवराज एक बार फिर अलग अंदाज में नजर आए. 27वें हुनर हाट में सीएम शिवराज ने भोपाल शहर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भोपाल हुनरमंदों का शहर है और हुनर की कद्र करना भोपाल जानता है. यहां हर मजहब, हर जाति के लोग आए हैं. प्रदेश की 8 करोड़ जनता की ओर से आपका स्वागत करता हूं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम शिवराज ने कहा कि 'मैं मध्यप्रदेश के लोगों से अपील करना चाहूंगा, देशभर से लोग यहां पधारे हैं. आप उनकी कला देखने जरूर हुनर हाट में पधारिये. शताब्दियों पहले से हुनर हमारे हाथों में है'. हुनर हाट में चाय की चुस्की लेने के बाद सीएम शिवराज ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि 'चाय तो मैंने बहुत पी हैं, लेकिन आज भोपाल में हुनर हाट में तंदूरी चाय पहली बार पी. इसका मजा ही कुछ अलग है. आप सब भी आकर इसका लुत्फ उठाएं.'


हुनर हाट की मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तारीफ की


हुनर हाट का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास ने कहा कि हुनर ही इबादत है. इसमें हर क्षेत्र के लोग हैं. देश का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है, जहां से कारीगर नहीं हैं. दस्तकार और शिल्पकारों का बहुत ही अद्भुत संगम यहां दिखाई देगा. सबसे पहले इसे दिल्ली में शुरू किया. हुनर हाट में लोग बहुत बड़े पैमाने पर खरीददारी करते हैं. 


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड काल में भी हमने कहा कि आप काम बंद मत करो, जो भी आप बनाते हैं सब का सब आपका बनेगा और हुनर हाट में बिकेगा. भोपाल में जो हुनर हाट है मुझे यकीन है कि यह ऐतिहासिक होगा. इसमें 30 से ज्यादा शिल्पकार, दस्तकार मौजूद हैं.


ये भी पढ़ें: भोपाल में 27वें हुनर हाट का हुआ आगाज, CM शिवराज ने 'टाइगर' की पीठ पर फेरे हाथ


ये भी पढ़ें: देश में चली पहली 'व्यापार माला एक्सप्रेस', व्यापारियों को होगा फायदा, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार


WATCH LIVE TV