मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हुनर ही इबादत है. इसमें हर क्षेत्र के लोग हैं. देश का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है जहां से कारीगर नहीं आए हैं. दस्तकार और शिल्पकारों का बहुत ही अद्भुत संगम यहां दिखाई देगा.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 27वें हुनर हाट का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस दौरान उपस्थित रहे. उन्होंने टाइगर की डमी के साथ फोटो भी खिंचाई. आपको बता दें कि शिवराज चौहान अक्सर यह डायलॉग बोलते हैं, ''टाइगर अभी जिंदा है.'' मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा भी प्राप्त है. पूरे देश में सबसे ज्यादा टाइगर यहीं के वन अभयारण्यों में रहते हैं.
नगरोदय: शिवराज सरकार 5 साल में खर्चेगी 70,000 करोड़, कमलनाथ ने बताया 'झूठा नारियल'
मुख्यमंत्री ने हुनर हाट में पी तंदूरी चाय
ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज ने डमी टाइगर के साथ फोटो खिंचाकर खुद के मध्य प्रदेश की राजनीति का 'टाइगर' होने के साथ ही इन वन्य जीव के संरक्षण का संदेश भी दिया. सीएम शिवराज ने बीते दिनों कहा था कि टाइगर माफिया और गुडों के शिकार पर निकला है. उन्होंने डमी टाइगर के साथ तस्वीर खिंचवार को अपनी सख्ती का भी संदेश दिया. उन्होंने हुनर हाट में तंदुरी चाय भी पी. शिवराज ने ट्वीट किया, ''चाय तो मैंने बहुत पी है, लेकिन आज भोपाल में हुनर हाट में तंदूरी चाय पहली बार पी. इसका भी मजा कुछ अलग ही है. आप सब भी आकर इसका लुत्फ उठाएं.''
लाल परेड मैदान, #Bhopal में 27वें #HunarHaat का उद्धघाटन। #VocalForLocal @hunarhaat https://t.co/MgEQMBPwJT
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 13, 2021
हुनर हाट में मौजूद है 'मेरा गांव मेरा देश'
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हुनर ही इबादत है. इसमें हर क्षेत्र के लोग हैं. देश का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है जहां से कारीगर नहीं आए हैं. दस्तकार और शिल्पकारों का बहुत ही अद्भुत संगम यहां दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि भोपाल में जो हुनर हाट है मुझे यकीन है कि यह ऐतिहासिक होगा. इसमें 30 से ज्यादा शिल्पकार, दस्तकार मौजूद हैं. हुनर हाट में मौजूद 'मेरा गांव मेरा देश' में आपको देश के हर हिस्से का खाना मिलेगा. केंद्रीय मंत्री नकवी ने हुनर हाट में स्टाल्स का अवलोकन भी किया. उन्होंने स्टाल संचालकों से बातचीत की एवं विभिन्न कलात्मक वस्तुओं और उनकी कारीगरी के बारे में जाना.
चाय तो मैंने बहुत पी हैं लेकिन आज भोपाल में @hunarhaat में तंदूरी चाय पहली बार पी!
इसका भी मज़ा कुछ अलग ही है...
आप सब भी आकर इसका लुत्फ उठाएँ। pic.twitter.com/L9MPj6yah5
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 13, 2021
हुनरमंदों की कद्र करना जानता है भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल हुनरमंदों का शहर है. हुनर की कद्र करना भोपाल जानता है. यहां हर मजहब के लोग हैं. मैं मध्य प्रदेश की जनता की ओर से आप सभी का स्वागत करता हूं. मौसम की वजह से तकलीफ हुई होगी. मैंने किसानों को आश्वस्त किया है, फसलों का सर्वे करेंगे. चिंता की कोई बात नहीं है, हम मुआवजा देंगे. यहां हुनरमंदों के तरह-तरह के उत्पाद हैं. हमारे प्रधानमंत्री 'मैन ऑफ आइडियाज' हैं. वह आपदा को अवसर में बदलना जानते हैं. उन्होंने आत्म निर्भर भारत कहा तो हमने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की बात कही.
बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद, CM शिवराज बोले- 'चिंता न करें, मैं हूं ना'
हुनर से ही सफल होगा 'लोकल से वोकल'
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'लोकल से वोकल' बिना कारीगरों, दस्तकारों, हुनरमंदों के नहीं बन सकता. हुनर हाट के कारण उत्पादों की बिक्री कई गुना बढ़ गई है. हुनर हाट शिल्पकारों को एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है. सीएम शिवराज ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश के लोगों से अपील करना चाहता हूं देशभर से दस्तकार पधारे हैं. आप उनकी कला देखने जरूर हुनर हाट आइए. आज से नहीं शताब्दियों पहले से हुनर हमारे हाथों में है. कोरोना काल में ये हुनरमंद ही हमारे काम आए. जब हमें मास्क, पीपीई किट की जरूरत पड़ी तो हुनरमंद ही आगे आए. हुनर हाट देशी प्रमाणिक उत्पादों का ब्रांड बन गया है.
WATCH LIVE TV