देश में चली पहली 'व्यापार माला एक्सप्रेस', व्यापारियों को होगा फायदा, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh865012

देश में चली पहली 'व्यापार माला एक्सप्रेस', व्यापारियों को होगा फायदा, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

'व्यापार माला एक्सप्रेस' के चलने पूर्वोत्तर के राज्यों तक माल पहुंचाना आसान हो जाएगा.

फोटो साभार; Central Railway Twitter

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे द्वारा आज 'व्यापार माला एक्सप्रेस' को दिल्ली के किशनगंज से त्रिपुरा के जिरानिया के लिए रवाना किया गया. इस बात की जानकारी भारतीय रेलवे ने खुद ट्वीट करके दी. रेलवे ने ट्वीट कर लिखा की आज से पहली व्यापार माला एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है.  इसके जरिए छोटे और मझोले व्यापारी सस्ते में माल भेज सकेंगे.  

पूर्वोत्तर राज्यों में माल पहुंचना होगा आसान
'व्यापार माला एक्सप्रेस' के चलने पूर्वोत्तर के राज्यों तक माल पहुंचाना आसान हो जाएगा. देश के किसी भी हिस्से से पूर्वोत्तर के राज्यों में सामान भेजना एक बड़ी चुनौती थी. क्योंकि सड़क मार्ग से दिल्ली से त्रिपुरा तक सामान भेजने में 10-15 दिन का वक्त लगता था. लेकिन इस ट्रेन के जरिए अब 2360 किमी की दूरी सिर्फ 68 घंटे में तय की जा सकेगी.

 

लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार
'व्यापार माला एक्सप्रेस' के चलने से देश के लाखों लोगों को छोटे और बड़े रोजगार मिलेंगे. इससे देश में गरीबी भी दूर होगी और अर्थव्यवस्था को भी मदद मिलेगा. जानकारी के मुताबिक अगर आपके पास एक ट्रेन के लिए पूरा सामान नहीं है, तब भी आप समान भेजने के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं. 

लोड कम होने पर भी व्यापारियों को मिलेगी सुविधा
भारतीय रेलवे की यह ट्रेन लोड कम होने पर भी छोटे व्यापारियों को सुविधा उपलब्ध करा रहा है. इससे उनके धन और समय दोनों की बचत हो रही है. 

भोपाल AIIMS में 2 नई सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे डॉ. हर्षवर्धन, NEHRI बिल्डिंग का होगा उद्घाटन

नगरोदय: शिवराज सरकार 5 साल में खर्चेगी 70,000 करोड़, कमलनाथ ने बताया 'झूठा नारियल'

Alert: MP के इन इलाकों में आज भी होगी भारी बारिश, यहां जानें कब मिलेगी राहत

'इसे कहते हैं कॉन्फिडेंस': चार कुत्तों पर भारी पड़ी बड़ी छिपकली, देखें खतरनाक लड़ाई का VIDEO

WATCH LIVE TV

Trending news