भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली कर्मचारी को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. बंधक किसी और ने नहीं बल्कि IPS अफसर की पत्नी ने बनाया था. बदले में IPS अफसर की पत्नी ने कहा कि कर्मचारी 7 घंटे में भी बिजली नहीं सुधार पाया. इससे एसी और फ्रिज खराब हो गए. बंधक बने कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो डाला था. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. हालांकि बिजली कर्मचारी ने इसकी कोई शिकायत नहीं दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरा मामला चार इमली C2/8 में स्पेशल डीजी शैलेष सिंह के बंगले का है. कई दिनों से उनके घर की बिजली सप्लाई में दिक्कत हो रही थी. उन्होंने PWD को सूचना दी थी. बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे दो कर्मचारी रतीराम और राजेन्द्र बिजली की मरम्मत करने पहुंचे. कर्मचारियों को काम बताकर डीजी शैलेष सिंह ड्यूटी चले गए. घर में उनकी पत्नी सुनीता सिंह थीं.


'पत्नियों से लड़कर आते हैं सतपुड़ा-वल्लभ भवन के अफसर, कब्ज के शिकार, उन्हें क्रिमाफिन+ सीरप दें'


दोपहर के एक कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया. वीडियो में वह कह रहा है कि स्पेशल डीजी के बंगले का काम पूरा हो चुका है. फिर भी उसे बंधक बनाए रखा गया है. उसे बेटे को अस्पताल लेकर जाना था. सुबह से खाना-पीना नहीं खाया है. वीडियो वायरल होने के बाद PWD के अधिकारी बंगले पर पहुंचे. तब तक एडीजी शैलेष सिंह भी ऑफिस से घर आ गए थे. उन्होंने कहा कि वह शाम करीब पौने छह बजे लौटे तो बिजली सुधारने आए कर्मचारी बंगले के बाहर खड़ा मिला. उसके साथ तीन-चार अन्य लोग थे. उससे समस्या पूछी, तो वह चला गया. कर्मचारी को बंधक बनाने का आरोप निराधार है. बंगले की बिजली अब तक नहीं सुधरी है.


जबकि उनकी पत्नी सुनीता सिंह ने दलील दी कि 7 घंटे में कर्मचारी बिजली नहीं सुधार पाए. सप्लाई में गड़बड़ी होने से घर के दो ट्यूब लाइट फूट गए, एसी, फ्रिज खराब हो गए. PWD ने जिन मजदूरों को भेजा था उन्हें बिजली का काम नहीं आता था, उन्हें नॉलेज नहीं. जो कर्मचारी आरोप लगा रहा है, वह बंगले में सुबह 11 बजे आया. साढ़े पांच बजे चला गया. काम नहीं कर पाने की वजह से कर्मचारी मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. कर्मचारी का वीडियो सामने आने के बाद भोपाल पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे.


WATCH LIVE TV