नई दिल्ली: उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. शुक्रवार रात 10.31 बजे आए भूकंप से दिल्ली एनसीआर हिल गया. दिल्ली के अलावा भूकंप का असर हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड में भी हुआ है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान बताया जा रहा है. भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप के बाद लोग दहशत में हैं. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में लोग घरों से बाहर निकले, जबकि सड़कों पर वाहन चला रहे लोग भी रूक गए थे. 



जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने लिखा कि श्री नगर में 2005 के बाद से इतने तेज झटके महसूस नहीं किए गए. 


भूकंप का दूसरा केंद्र पंजाब का अमृतसर बताया जा रहा है. जहां 10.34 बजे भूकंप आया था. भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है, लोग दहशत में हैं. दिल्ली-पंजाब के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसके अलावा हरियाणा के जींद और अंबाला में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.



WATCH LIVE TV