POK को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का बड़ा बयान, पाकिस्तान हो जाए सावधान, अब लड़ाई...
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल का पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी कि पीओके को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.
कर्ण मिश्रा/जबलपुर: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल का पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी कि पीओके को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा धारा 370 बहाल करने के बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते वक्त उन्होंने स्पष्ट किया है कि धारा 370 का हटना इस देश के लिए शुभ संकेत है लेकिन अब वह वक्त आ गया है. जब कश्मीर के उस हिस्से को लेकर पाकिस्तान से लड़ाई की ओर बढ़ना चाहिए.
कश्मीर पर बयान देकर घिरे दिग्विजय, बीजेपी हुई हमलावर, कहा- यह देश के साथ गद्दारी
बता दें कि केंद्रीय मंत्री के इस बड़े बयान के साथ देश की राजनीति तो गरमायेगी ही लेकिन पाकिस्तान के दांत जरूर खट्टे हो सकते है. पाकिस्तान के लिए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल द्वारा जाहिर किए गए कड़े शब्दों के साथ उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा है.
षड्यंत्र कर रहे या राजनीति?
केन्द्रीय मंत्री ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जिस स्तर की राजनीति कर रहे हैं, उसे देख कर कभी-कभी संदेह होता है कि वह राजनीति कर रहे हैं या षड्यंत्र. क्योंकि ऐसी कोई भी बात जिससे दुश्मन देश को फायदा होता है तो ऐसी बात करना बड़े दुर्भाग्य के अलावा कुछ भी नहीं हो सकता.
दिग्विजय ने क्या कहा था?
क्लब हाउस पर चैटिंग के दौरान दिग्विजय ने कहा कि मुस्लिम बहुल राज्य में एक हिंदू राजा था. अनुच्छेद-370 को रद्द करना और जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा कम करना अत्यंत दुखद निर्णय है. हमें निश्चित रूप से इस मुद्दे पर फिर से विचार करना होगा. कांग्रेस इसे फिर से लाएंगी.
पूर्व सरपंच ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में जो लिखा वो पढ़ दिल बैठ जाएगा
2019 में जम्मू-कश्मीर से हटाई गई आर्टिकल 370
अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया था और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग कर शासित राज्य बना दिया था.
WATCH LIVE TV