ज्योतिरादित्य सिंधिया पर BJP ने जताया भरोसा, सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
भोपालः बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. खास बात यह है कि इस बार बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी स्टार प्रचारकों में शामिल किया है. इससे पहले बीजेपी ने जो लिस्ट जारी की थी उसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल नहीं था. जिसको लेकर कांग्रेस ने सिंधिया पर निशाना भी साधा था. लेकिन बंगाल विधानसभा चुनाव में अब प्रचार करने वाले नेताओं में सिंधिया की एंट्री हो गई है.
कांग्रेस ने साधा था निशाना
दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पिछले तीन चरणों के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की थी, उसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल नहीं था. जिस पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा था कि सिंधिया बीजेपी में जाने के बाद बैकबैंचर होकर रह गए हैं. उनका नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में तक शामिल नहीं किया जा रहा. कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह और कांतिलाल भूरिया ने सिंधिया को टारगेट करते हुए कहा था कि ''बीजेपी सिंधिया हर कार्यक्रम में पीछे रखती है. सिंधिया कांग्रेस में महाराज थे लेकिन बीजेपी ने उन्हें भाईसाहब बना दिया है.''
सिंधिया करेंगे बंगाल में प्रचार
हालांकि बीजेपी ने चौथे 5वें, 6वें व 7वें चरण के चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की हैं, उसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय का नाम शामिल हैं. इस सूची में कैलाश विजवयर्गीय को 9 नंबर पर जगह मिली है तो सीएम शिवराज को 14वे नंबर पर रखा गया है. जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को 24 नंबर पर जगह मिली है. इन नेताओं के अलावा नरोत्तम मिश्रा, प्रहलाद पटेल और विश्वास सारंग भी पार्टी के लिए बंगाल में प्रचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः दमोह उपचुनाव: BJP प्रत्याशी राहुल लोधी ने भरा नामांकन, CM शिवराज ने चुनाव से पहले किया बड़ा दावा
दमोह उपचुनाव में भी प्रचार करेंगे सिंधिया
बंगाल विधानसभा चुनाव के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी बीजेपी ने स्टार प्रचारक बनाया है. बताया जा रहा है कि सिंधिया दमोह में जल्द बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के समर्थन में सभा करेंगे. इसके अलावा दमोह में सिंधिया समर्थक मंत्रियों को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में बिना मास्क चले जा रहे थे 'श्रीमंत सिंधिया समर्थक'; पुलिस ने रोका तो मुंह छिपाने लगे
WATCH LIVE TV