1831 में फटा था ऐसा ज्वालामुखी, पूरी धरती को ठंडा कर दिया था! 194 साल बाद वैज्ञानिकों ने पता लगाई लोकेशन
Advertisement
trendingNow12586772

1831 में फटा था ऐसा ज्वालामुखी, पूरी धरती को ठंडा कर दिया था! 194 साल बाद वैज्ञानिकों ने पता लगाई लोकेशन

Science News in Hindi: 1831 में एक अज्ञात ज्वालामुखी इतने भयानक तरीके से फटा कि धरती की जलवायु ठंडी हो गई थी. लगभग 200 साल बाद, वैज्ञानिकों ने उस 'रहस्यमय' ज्वालामुखी की लोकेशन का पता लगा लिया है.

1831 में फटा था ऐसा ज्वालामुखी, पूरी धरती को ठंडा कर दिया था! 194 साल बाद वैज्ञानिकों ने पता लगाई लोकेशन

1831 Volcano Eruption: 1831 में एक रहस्यमय ज्वालामुखी का ऐसा शक्तिशाली विस्फोट हुआ जिसने पृथ्वी की जलवायु को ठंडा कर दिया. यह विस्फोट इतना भयानक था कि उत्तरी गोलार्ध का औसत तापमान लगभग 1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. लगभग 200 साल बाद, वैज्ञानिकों ने इस 'रहस्यमय ज्वालामुखी' की पहचान कर ली है.

कहां है वह 'मिस्ट्री' ज्वालामुखी?

ऐतिहासिक विस्फोट की लोकेशन का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने ग्रीनलैंड की बर्फ की परतों पर स्टडी की. इन परतों में सल्फर आइसोटोप, राख के कण और छोटे ज्वालामुखीय कांच के टुकड़े मिले, जो 1831 से 1834 के बीच जमा हुए थे.

जियोकेमिस्ट्री, रेडियोएक्टिव डेटिंग और कंप्यूटर मॉडलिंग के इस्तेमाल से, वैज्ञानिकों ने इन कणों को उत्तर-पश्चिम प्रशांत महासागर में एक द्वीप ज्वालामुखी ज़ावारित्स्की (Zavaritskii) से जोड़ा. यह ज्वालामुखी रूस और जापान के बीच विवादित कुरिल द्वीपसमूह के सिमुशिर द्वीप पर स्थित है.

कब-कब फटा यह ज्वालामुखी, नहीं है कोई रिकॉर्ड

ज़ावारित्स्की ज्वालामुखी का पिछला ज्ञात विस्फोट 800 ईसा पूर्व में हुआ था. बेहद दूर होने के चलते इसके विस्फोटों का कोई व्यापक रिकॉर्ड नहीं है. स्टडी के प्रमुख लेखक, डॉ. विलियम हचिसन के अनुसार, 'ज़ावारित्स्की एक ऐसा ज्वालामुखी है, जिसकी गतिविधियों का इतिहास बेहद सीमित जानकारी पर आधारित है.'

हचिसन और उनके साथियों की रिसर्च के नतीजे सोमवार को Proceedings of the National Academy of Sciences में छपे हैं.

यह भी पढ़ें: ब्रह्मांड का प्राचीन चमत्कार! बिग बैंग के 1 अरब साल बाद बनी 'ग्रैंड डिजाइन' गैलेक्सी

कैसे चला 1831 में हुए विस्फोट का पता?

वैज्ञानिकों ने ग्रीनलैंड से मिली राख और कांच के कणों की रासायनिक संरचना की तुलना जापान और कुरिल द्वीपसमूह के ज्वालामुखीय नमूनों से की. ज़ावारित्स्की के नमूनों और बर्फ की परतों के नमूनों में समानता पाई गई.

रेडियोकार्बन डेटिंग से यह भी पता चला कि ज़ावारित्स्की का विस्फोट 1700 से 1900 के बीच हुआ था. सल्फर आइसोटोप और ज्वालामुखीय गड्ढे के अध्ययन ने पुष्टि की कि यह गड्ढा 1831 के बड़े विस्फोट के बाद बना था.

यह भी पढ़ें: 'एलियन सिग्नल' की मिस्ट्री सुलझी, 2022 में पृथ्‍वी से टकराया था, अब सोर्स का खुलासा

इंसान पर आ गई थी आफत

1831 के विस्फोट के बाद, उत्तरी गोलार्ध में ठंडा और सूखा मौसम शुरू हो गया. इस जलवायु परिवर्तन ने वैश्विक स्तर पर भुखमरी और कठिनाइयों को जन्म दिया. भारत, जापान और यूरोप में अकाल की खबरें सामने आईं, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news