3 दिन से होटल में रुके शख्स की बाथरूम में मिली खून से लथपथ लाश, इस तरह चला पता
शहर के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में परिहार पैलेस होटल में एक 23 वर्षीय युवक की मृत अवस्था में बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया.
उज्जैन: शहर के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में परिहार पैलेस होटल में एक 23 वर्षीय युवक की मृत अवस्था में बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस को सुबह 11:30 बजे सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल व अन्य आधिकारियों ने जांच पड़ताल कर बॉडी को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है.
PM मोदी के जन्मदिन पर मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ, BJP ने शुरू किया 'सेवा और समर्पण' अभियान
3 दिन से होटल में थे
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि मृतक रवि दुबे नाम का शख्स है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि होटल के रजिस्टर के अनुसार वो तीन दिन से होटल में रुके थे. युवक खरसूद का रहने वाला था. संभवतः जो बीमारी से भी ग्रसित था.
बाथरूम में फैला खून
एएसपी ने बताया कि युवक ने सुबह 9 बजे चाय पी थी. उसके बाद ये हादसा हुआ. शव को पीएम के लिए भेजा है रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा और जांच में जुटे हुए है.
MP के इस शहर में भगवान गणेश को लगा 51 किलो के लड्डू का विशेष भोग, जानिए क्या है वजह?
मामले की जांच जारी
थाना नानाखेड़ा क्षेत्र के होटल में मृत अवस्था मे मिली बॉडी के पास आधार कार्ड में बर्थ 1998 लिखा है. मौके पर वॉशरूम में खून पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है कि शव के पास बाथरूम में खून कैसे आया यह किसका है.