MP News: अयोध्या में  22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर (Ram Mandir, Ayodhya)की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन हो रहा है. इसके तहत पूरे देश में खासकर अयोध्या में खास इंतजाम किया गया है. क्या खास क्या आम सब देश के इस अहम दिन में अपनी आहुति दे रहे हैं. इसको लेकर एमपी सरकार (MP Government) भी तैयारियों में जुटी है. बता दें कि सरकार आगामी 1 फरवरी से बुजुर्ग तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत फिर से करने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 1 फरवरी से बुजुर्ग तीर्थ दर्शन योजना की शुरूआत करने जा रही है. इसमें बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को फ्लाइट से राम लला के दर्शन कराए जाएंगें.  हालांकि अभी तक इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. इस यात्रा में बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को फ्लाइट से राम जी के दर्शन कराने ले कर योजना है. इसके अंतर्गत सभी जिलों से 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का चयन कर अयोध्या भेजा जाएगा. केंद्र सरकार भी रामलला के दर्शन के लिए 19 ट्रेनें उपलब्ध करा रही है, जो देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों को लेकर अयोध्या जाएगी.



बुजुर्ग तीर्थ दर्शन योजना के बारे में


-व्यक्ति की उम्र 65 साल तक या उससे उपर होनी चाहिए. 
-इस योजना के अंतर्गत यात्रियों का चयन कलेक्टर करते हैं.  
-एयरपोर्ट तक ले जाने की सारी व्यवस्था भी कलेक्टर ही करेंगे.
-एक परिवार से एक ही आवेदन किया जा सकेगा. 
-यात्रा के दौरान यात्री जिस एयरपोर्ट से जाएंगे, उसी पर लौटेंगे. 
-इस दौरान खाने पीने की व्यवस्था भी कलेक्टर की ओर से की जाएगी. 
-एयरपोर्ट और फ्लाइट में खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं होगी. 
-सभी को अपने साथ ऑरिजनल आधार कार्ड रखना होगा. 
-पति-पत्नी और ग्रुप आवेदन नहीं कर सकेंगे.
-यात्रा के लिए बुजुर्ग लोग नजदीकी तहसील, नगरीय निकाय, जनपद कार्यालय और कलेक्टर की तरफ से तय स्थान पर आवेदन दे सकते हैं.


ये भी पढ़ें: MP में दहाड़ रहा मोहन का बुलडोजर, अब इस जिले में हुई मीट बेचने वालों पर कार्रवाई