रात में सोते हुए आपके मुंह से भी बहती है लार? ना करें इग्नोर, हो सकते हैं ये 6 गंभीर कारण
Advertisement
trendingNow12286424

रात में सोते हुए आपके मुंह से भी बहती है लार? ना करें इग्नोर, हो सकते हैं ये 6 गंभीर कारण

Is drooling At Night Normal: मुंह से लार निकलना बचपन में बहुत ही आम बात होती है. लेकिन यदि किसी व्यक्ति के साथ यह समस्या बढ़े होने पर भी लगातार बनी हुई है तो यह कोई बीमारी का संकेत हो सकती है.

रात में सोते हुए आपके मुंह से भी बहती है लार? ना करें इग्नोर, हो सकते हैं ये 6 गंभीर कारण

मुंह से लार निकलना बहुत ही नॉर्मल बात है यदि यह बच्चों में हो रहा है. ऐसा बचपन में मुंह के मांसपेशियों के कमजोर होने के कारण होता है. इसलिए यदि यह समस्या बड़ों में होने लगे तो एक चिंता का विषय हो सकता है.

ऐसे में यदि सोते समय आपके मुंह से भी लार बहती है तो इसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें.  इसके पीछे 6 गंभीर कारण हो सकते हैं जिन्हें यहां हम आपको बता रहे हैं.

ब्रेन डिसऑर्डर

कुछ न्यूरोलॉजिकल कंडीशन में बॉडी मांसपेशियों पर रही तरह से कंट्रोल नहीं रख पाती है. जिसके कारण रात टपकने जैसी समस्या हो सकती है. इसमें स्ट्रोक, पार्किंसंस डिजीज, मल्टीपल स्केलेरोसिस, डाउन सिंड्रोम आदि शामिल है.

इंफेक्शन

बॉडी में इंफेक्शन के कारण भी मुंह से लार आने की समस्या हो सकती है. ऐसे में थ्रोट, साइनस इंफेक्शन, टॉन्सिलिटिस, तोंसिल्लितिस, पेरिटोनसिलर फोड़ा शामिल है.

एलर्जी

एलर्जी मुंह से लार आने का एक अहम कारण है. दरअसल एलर्जी होने पर बॉडी से टॉक्सिन को निकालने के लिए लार ग्रंथि ज्यादा एक्टिव हो जाती है.

एसिडिटी

लगातार एसिडिटी की परेशानी का सामना कर रहे लोगों के मुंह से ज्यादा मात्रा में लार आने लगता है.

इसे भी पढ़ें- भाग्यश्री ने खोला सेहत का राज, बताया- एसिडिटी हो या पेट खराब बिना दवा ऐसे पाती हैं छुटकारा

गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग

एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति को ऐसा महसूस होता है कि उसके गले में कुछ फंसा हुआ है. इस समस्या के कारण भी मुंह से लार बहता है.

स्लीप एपनिया

यह नींद से जुड़ी एक बहुत ही गंभीर बीमारी है जिसके मुख्य लक्षणों में मुंह से लार निकलना शामिल है. 

 

Trending news