CG Board Exam Date: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा की तारीखों का का इंतजार कर रहे बच्चों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. इस बार यानि की साल 2024 में भी बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होंगी. जारी हुए टाइम टेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 1 मार्च और 10 वीं की परीक्षा 2 मार्च से होगी शुरू होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब तक चलेंगी परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से जारी हुए टाइम टेबल के अनुसार  12 वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च तक होगी जबकि 10 वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक चलेगी. बता दें कि इस 12 वीं में 2 लाख 62 हजार छात्र - छात्राएं परीक्षा देंगी और 10 वीं के लिए 3 लाख 47 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है. 


ऐसे डाउन लोड करें टाइमटेबल


  • सबसे पहले आप सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (CGBSE official website) "www.cgbse.nic.in" पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 टाइम टेबल पर क्लिक करें.

  • यहां आप 2024 के लिए सीजी बोर्ड की 10वीं-12वीं टाइम टेबल देखेंगे.

  • बता दें कि आपको टाइम टेबल पीडीएफ फॉर्म में दिखाई देगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

  • भविष्य में इस्तेमाल के लिए आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

  • इस तरह आपका 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड (How to download 10th and 12th board exam time table) हो जाएगा.



साल 2023 में इस दिन शुरू हुई थी परीक्षा 
अगर हम साल 2023 के परीक्षा तारीख की बात करें तो पिछले बार दसवीं की परीक्षा 2 मार्च 2023 से शुरू होकर 24 मार्च 2023 तक चली थी. वहीं 12वीं की बात करें तो उनकी परीक्षा 1 मार्च 2023 से शुरू होकर 31 मार्च 2023 को संपन्न हुई थी.


ये भी पढ़ें: Most Wicket Taker 2023: इस साल ODI में कुलदीप यादव ने बनाया अनोखा रिकॅार्ड, इस लिस्ट में शामिल हैं कई और खिलाड़ी, जानें