राजनांदगांवः जिले के खैरागढ़ स्थित सलोनी उपजेल में कोरोना बम फूटा है. बता दें कि जेल में बंद कैदियों में से 75 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जेल में अभी कुल 137 विचाराधीन कैदी हैं. जेल प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए सभी संक्रमित कैदियों को अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया है. उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को सलोनी उपजेल में एक विचाराधीन कैदी की मौत कोरोना संक्रमण से हुई थी. माना जा रहा है कि उसी कैदी से अन्य कैदियों में संक्रमण फैला हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे मामले
छत्तीसगढ़ की बात करें तो राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को भी राज्य में कोरोना के 11,825 नए मरीज मिले हैं. वहीं 154 मरीजों की मौत हो गई है. बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना के कुल 7,56,427 मरीज मिल चुके हैं. वहीं कुल 9009 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. 


राहत की बात ये है कि कुल मरीजों में से 6,27,051 मरीज ठीक हो चुके हैं. लेकिन अभी भी एक्टिव मरीजों का आंकड़ा एक लाख 20 हजार 367 है. जिलेवार बात करें तो रायपुर में रविवार को कोरोना के 1011, दुर्ग में 794, राजनांदगांव में 527, बालोद में 297, बेमेतरा में 139, कवर्धा में 198, धमतरी में 202, बलौदाबाजार में 596, महासमुंद में 505, गरियाबंद में 364, बिलासपुर में 1086, रायगढ़ में 825, कोरबा में 900, जांजगीर में 955, मुंगेली में 479, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 268, सरगुजा में 479, कोरिया में 359, सूरजपुर में 256, बलरामपुर में 226, जशपुर में 512, बस्तर में 89, कोंडागांव में 207, दंतेवाड़ा में 66, सुकमा में 27, कांकेर में 373, नारायणपुर में 14, बीजापुर में 30 मरीज मिले हैं. 


लॉकडाउन में तेजी से बढ़े मामले
छत्तीसगढ़ में अप्रैल के पहले-दूसरे सप्ताह में लॉकडाउन शुरू हो गया था. इस दौरान राज्य में 44 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. हालांकि बीते हफ्ते जहां हर दिन करीब 15 हजार नए मरीज मिले. वहीं रविवार को यह आंकड़ा घटकर 11 हजार के करीब रहा. ऐसे में माना जा रहा है कि अब राज्य में कोरोना के मामले घट सकते हैं.