Chitrakoot Vidhan Sabha Result 2023: बस्तर की हाई प्रोफाइल सीट चित्रकोट विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विनायक गोयल 8 हजार 370 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. यहां से छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज चुनाव हार गए हैं. कहीं न कहीं पार्टी हाईकमान की तरफ से दीपक बैज को यहां से चुनाव लड़वाने का फैसला गलत साबित हो गया है. दीपक बैज की हार पार्टी के लिए दोहरे झटके के तौर पर देखी जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चित्रकोट का राजनीतिक इतिहास 


साल 2003 में केशलूर विधानसभा के नाम से जानी जाने वाली सीट साल 2008 में इस सीट का नाम चित्रकोट पड़ गया. 07 नवम्बंर को हुए चुनाव में इस सीट में लगभग 70.36 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था. चित्रकोट विधानसभा सीट पर आदिवासियों की संख्या ज्यादा है. साथ ही यहां पिछले 10 साल से कांग्रेस का कब्जा है. 2018 के विधानसभा चुनाव में चित्रकोट सीट से कांग्रेस के दीपक बैज ने 17770 वोटों से जीत दर्ज की है. कांग्रेस के उम्मीदवार को 62616 वोट, वहीं बीजेपी के लच्छूराम कश्यप को 44846 वोट मिले.