यूपी में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद चित्रकूट में अलर्ट, RSS चीफ समेत दूसरे नेताओं की सुरक्षा बढ़ी
आठ जुलाई से मध्य प्रदेश के चित्रकूट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पांच दिवसीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर चल रहा है.
सतनाः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के चित्रकूट में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चित्रकूट में आरएसएस का 5 दिवसीय शिविर चल रहा है. जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद हैं.
चित्रकूट में मौजूद हैं संघ के 50 टॉप लीडर
आठ जुलाई से मध्य प्रदेश के चित्रकूट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पांच दिवसीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर चल रहा है. 12 जुलाई तक चलने वाले इस शिविर में संघ प्रमुख मोहन भागत सहित संघ के 50 टॉप लीडर मौजूद हैं. लेकिन रविवार को लखनऊ में दो आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद यहां सुरक्षा सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिस आरोग्यधाम भवन में संघ की बैठक चल रही है उसे अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है. ताकि किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही न हो सके.
RSS चीफ की बढ़ाई गई सुरक्षा
आरएसएस चीफ मोहन भागवत की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. क्योंकि चित्रकूट की सीमा उत्तर प्रदेश से लगी हुई है, ऐसे में प्रदेश की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. वहीं यहां डीआरआई के आरोग्यधाम को सतना पुलिस ने हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया है. जिला पुलिस प्रमुख धर्मवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ खुद चित्रकूट में मौजूद है और लगातार यहां निगरानी रख रहे हैं.
बैठक का आज चौथा दिन
चित्रकूट के आरोग्यधाम परिसर में संघ प्रमुख मोहन भागवत के चित्रकूट दौरे का सातवां दिन और संघ की बैठक का आज चौथा दिन है. आज एक और महत्वपूर्ण बैठक होनी ही जिसमे मोहन भागवत अखिल भारतीय प्रमुख व सह प्रमुख और देशभर के संघ रचना के अनुसार सभी 45 प्रांतों के प्रांत प्रचारक एवं सह प्रांत प्रचारको से ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे और उनसे कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. कल बैठक का आखिरी दिन है. जिसमें संघ सभी पदाधिकारियों के शामिल होने की भी चर्चा हैं. हालांकि कोरोना के चलते बैठक ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है. लेकिन यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
लखनऊ में गिरफ्तार किए हैं दो आतंकी
लखनऊ में रविवार को 2 आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं. जिसके बाद से खुफिया विभाग अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है. इसके अलावा आने जाने वाले वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है. पुलिस ने देर रात तक पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया. फिलहाल लखनऊ में गिरफ्तार किए आतंकियों के संभल से जुड़े लिंक की जानकारी के मामले में संभल पुलिस एहतियात बरत रही है.
ये भी पढ़ेंः सिंधिया से मिले CM शिवराज, भोपाल, इंदौर एयरपोर्ट को लेकर की यह मांग, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
WATCH LIVE TV