दिल्ली दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम शिवराज ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की.
Trending Photos
भोपालः केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बार दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं. दिल्ली में सीएम शिवराज ने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश से मंत्री बने ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र खटीक से भी मुलाकात की.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर बधाई दी. सिंधिया से मुलाकात के बाद सीएम ने कहा कि सिंधिया और वीरेंद्र खटीक के मंत्री बनने से मध्य प्रदेश को निश्चित ही फायदा होगा. उन्होंने कहा कि सभी मंत्रियों से उन्हें यह आश्वासन मिला है आत्म निर्भर मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाने में सहयोग किया जाएगा.
सिंधिया मध्य प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कर रहे हैं काम
मंत्री बनते ही सिंधिया जी ने 8 फ्लाइट मध्यप्रदेश के लिए शुरू कर दी है. 16 तारीख को यह 8 फ्लाइट शुरू हो जाएगी, इन 8 फ्लाइट की शुरूआत से मध्य प्रदेश की जनता को काफी फायदा होगा. मध्य प्रदेश के कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सिंधिया स्वयं चिंतित हैं और इसीलिए कनेक्टिविटी को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. कनेक्टिविटी जरूरी है टूरिज्म के लिए भी और एक्सपोर्ट के लिए भी और मध्य प्रदेश किसानों की सबसे बढ़िया जगह रही है. उत्पादों का निर्यात करने के लिए कनेक्टिविटी बेहद जरूरी है इसीलिए सिंधिया जी ने यह सौगात मध्यप्रदेश को दी है, उन्होंने कहा कि आगे भी मध्य प्रदेश में इसी तरह काम चलता रहेगा, जिसका फायदा प्रदेश की जनता को मिलेगा.
भोपाल को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की चर्चा
मुख्यमंत्री ने नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया से इंदौर, भोपाल व जबलपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर चर्चा की, इसके अलावा ग्वालियर में नवीन एयरपोर्ट बनाने और भोपाल को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा की. इसके अलावा इंदौर में इंटरनेशनल फ्लाइट को बढ़ावा देने, उड़ान योजना के अंतर्गत रीवा, खजुराहो, दतिया, ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर में फ्लाइट्स देकर एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की. सीएम ने कहा कि सिंधिया ने इन मुद्दों पर आवश्यक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है, जिसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.
वृद्धा पेंशन योजना पर हुई वीरेंद्र खटीक से बात
सीएम शिवराज ने सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र खटीक से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. सीएम ने कहा कि वीरेंद्र कुमार जी से जो मुलाकात हुई है, कई सामाजिक मामले थे जिसमें वृद्धा पेंशन योजना समेत कई और मामले थे जिन को लेकर चर्चा हुई. भारत सरकार की तरफ से हमको 2,200000 लोगों के लिए वृद्धा पेंशन योजना समेत कई और योजनाओं का लाभ मिल रहा है. बाकि लोगों के लिए प्रदेश सरकार खुद काम कर रही है. सीएम ने कहा कि वीरेंद्र खटीक के मंत्री बनने से प्रदेश को फायदा भी होगा और उनके अनुभव का लाभ भी सबकों मिलेगा.
इस दौरान सीएम शिवराज ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी मुलाकात की. सीएम ने तोमर से उनसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के वर्ष 2021-22 के लिए सरप्लस शेयरिंग मॉडल को प्रदेश में क्रियान्वित करने के लिए अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया, इसके अलावा प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन फसल मूंग का 5.00 लाख मीट्रिक टन उपार्जन लक्ष्य बढ़ाने का भी अनुरोध किया. नरेंद्र सिंह तोमर ने भी सीएम शिवराज को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ेंः "कमलनाथ को अराजकता में होती है आनंद की अनुभूति"-बीजेपी; पूर्व सीएम ने हड़ताल को लेकर कही थी ये बात
WATCH LIVE TV