दूरदर्शन और रेडियो पर लगेगी कक्षा 1 से 8वीं की पाठशाला, जानिए क्या है क्लास की टाइमिंग
DigiLEP (डिजिटल लर्निंग एन्हांसमेंट प्रोग्राम ) के तहत कक्षा पहली, दूसरी के पाठ्यपुस्तक आधारित वीडियो, कक्षा तीसरी से आठवीं के लिए स्कील डेवलेपमेंट आधारित वीडियो प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रुप में विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे.
भोपाल: मध्य प्रदेश में 15 अप्रैल तक स्कूल बंद हैं. ऐसे में नए सत्र के बच्चों की पढाई बाधित न हो इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए 1 अप्रैल से दूरदर्शन और रेडियो पर शैक्षणिक कार्यक्रम का प्रसारण करना शुरू किया. यह पाठशालाएं रेडियो पर सुबह 10 से 11 और शाम 5 से 5:30 बजे तक एवं दूरदर्शन पर दोपहर 12 से 1.30 बजे तक संचालित की जाएंगी.
इंदौरवासियों के लिए राहत की खबर, नगर निगम की टैक्स वृद्धि पर शिवराज सरकार ने लगाई रोक
दूरदर्शन पर कक्षा 6वीं से 8वीं के लिए विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान की कक्षाओं का प्रसारण किया जाएगा. इसी प्रकार रेडियो पर कक्षा पहली से 8वीं के लिए पाठ्यपुस्तक आधारित हिंदी, गणित, अंग्रेजी विषयों में और सांयकालीन प्रसारण में खेल, योग, कला, म्यूजिक, यातायात नियम जैसे विषयों पर कक्षाओं का प्रसारण होगा.
DigiLEP (डिजिटल लर्निंग एन्हांसमेंट प्रोग्राम ) के तहत कक्षा पहली, दूसरी के पाठ्यपुस्तक आधारित वीडियो, कक्षा तीसरी से आठवीं के लिए स्कील डेवलेपमेंट आधारित वीडियो प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रुप में विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे.
हमीदिया में चरमरा सकती हैं स्वास्थ्य सेवाएं, GMC मेडिसिन विभाग के 29 डॉक्टरों का इस्तीफा
स्कूल शिक्षा विभाग ने कोविड-19 संक्रमण के बीच विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर नए सत्र में कक्षाओं का ऑनलाइन संचालन करने का आदेश जारी किया है. बीते साल स्कूल बंद थे. नए सत्र में भी कोविड-19 के कारण पहली से 8वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल नहीं खुले.
इस कारण शैक्षणिक गतिविधियों को रेडियो स्कूल, डिजीलैप और दूरदर्शन के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है. "हमारा घर हमारा विद्यालय" अभियान के तहत अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग से शिक्षण प्रक्रिया सुचारू रखने का प्रयास किया गया है.
WATCH LIVE TV