CM कमलनाथ ने की शिवराज के दीर्घायु होने की कामना, पटवारी बोले- न करें हार्सट्रेडिंग जैसे काम
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ``पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.``
भोपाल: मध्य प्रदेश में जारी सियासी संग्राम के बीच शिवराज सिंह चौहान का आज 61वां जन्मदिन है. इस मौके पर सीएम कमलनाथ ने भी बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की है. कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.''
शिवराज ने जताया आभार
शिवराज ने भी आभार जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''कमलनाथ जी, आपके स्नेह और ऊर्जा से भरपूर शब्दों से खुशी हुई. आपकी शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभार.''
''भगवान सदबुद्धि दे और वो हार्सट्रेडिंग जैसे काम न करें''
कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह को बधाई देते हुए तंज कसा और कहा उन्हें भगवान सदबुद्धि दे और वो हार्सट्रेडिंग जैसे काम न करें.
पीएम मोदी और जेपी नड्डा ने भी दी बधाई
वहीं इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने शिवराज चौहान के दीर्घायु होने और हमेशा स्वस्थ रहने की कामना की.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के आरोपों पर पूर्व मंत्री का पलटवार, कहा- अपने ही बोझ से गिरेगी कमलनाथ सरकार
लाइव टीवी देखें: