Viral Video: मां का दिल... मां की जगह कोई नहीं ले सकता. सोशल मीडिया पर एक मां का वीडियो वायरल हो रहा है. बच्चे के लिए दूध लेने वह रेलवे स्टेशन पर उतरी थी लेकिन ट्रेन चल पड़ी. ट्रेन प्लेटफॉर्म छोड़ चुकी थी लेकिन मां दौड़े जा रही थी. फिर आगे कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई खुश हो गया.
Trending Photos
Mother Viral Video: एक मां अपने बच्चे के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी. बेटे को भूख लगी थी. वह रोए जा रहा था. मां से रहा नहीं गया, वह अगले रेलवे स्टेशन पर उतर गई. दूध ढूंढने लगी तभी ट्रेन चल पड़ी. प्लेटफॉर्म पर भागी लेकिन ट्रेन अब तेज होने लगी थी. मां के कलेजे का टुकड़ा ट्रेन में था. वह रोने लगी. यह देखकर सभी भावुक हो गए. इस घटना का वीडियो तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि वह महिला अपनी परेशानी पास खड़े लोगों को बता रही थी. वह जाती हुई ट्रेन की तरफ देख रही थी और हाथ का इशारा कर बता रही थी कि बच्चा है मेरा ट्रेन में. ट्रेन के लोग भी उस महिला को देख रहे थे. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक ट्रेन रुक जाती है.
दरअसल हुआ यूं कि गार्ड ने देख लिया कि महिला अकेली है और उसका बच्चा ट्रेन में छूट गया है. उस समय ट्रेन ज्यादा तेज नहीं हुई थी इसलिए उन्होंने ट्रेन रुकवा दी. फिर क्या था महिला दौड़ पड़ी. गेट के पास खड़े लोग भी छांकने लगे.
A mother went to buy milk, and the train started. The guard saw and stopped the train. pic.twitter.com/If8PRMxG5T
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) January 7, 2025
यह वीडियो कब और कहां का है, यह साफ नहीं है. हालांकि वीडियो देखकर लोग रिएक्ट जरूर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पिता को दूध लेने उतरना चाहिए था. वह भाग सकते थे. एक दूसरे शख्स ने कहा कि मां सबसे बड़ी योद्धा होती है. कोई भी उसकी जगह नहीं ले सकता. लोगों ने गार्ड के तुरंत एक्शन की प्रशंसा की है. बहुत से लोगों ने लिखा है- मानवता अब भी जिंदा है.
वैसे कई बार ऐसी भी खबरें आई हैं जब एक ट्वीट या संबंधित स्टेशन से मदद मांगने पर ऐसी स्थिति में बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था की गई है. बहरहाल इस वीडियो को देखकर लोग ट्रेन ड्राइवर और गार्ड की प्रशंसा कर रहे हैं.