IAS Transfer: मोहन यादव सरकर ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदल गए इन जिलों के कलेक्टर
CM Mohan Yadav Big Administrative Surgery: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार बनने के बाद से पहली बार बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 10 IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं.
IAS Transfer IN MP: भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट विस्तार और विभागों के बटवारे के बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. कल विभागों के बटवारे के बाद आज प्रदेश में 10 IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार कई जिलों के कलेक्टर बदल गए हैं. आइये देखें लिस्ट
जनसंपर्क आयुक्त बदले
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 10 1AS अफसरों के तबादले हुए हैं. इसमें मध्य प्रदेश जनसंपर्क आयुक्त भी शामिल हैं. इस पद के बैठे विवेक पोरवाल की विदाई कर दी गई है. उनके स्थान पर IAS अफसर संदीप यादव नये आयुक्त बनाये गए हैं. उन्हें प्रमुख राजस्व आयुक्त मध्य प्रदेश तथा राजस्व विभाग के सचिव तथा आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
ये भी पढ़ें: नए साल में हो सकती है पेट्रोल की कमी, महाकौशल में इस कारण बढ़ेगी समस्या
राजस्व आयुक्त पहुंचे जनसंपर्क
IAS संदीप यादव प्रमुख राजस्व आयुक्त मध्य प्रदेश तथा पदेन सचिव राजस्व विभाग, आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त के अतिरिक्त प्रभार से सचिन विमानन विभाग तथा जनसंपर्क विभाग तथा आयुक्त जनसंपर्क विभाग के साथ-साथ प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मध्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
कलेक्टरों के ट्रांसफर
- नीरज कुमार सिंह को कलेक्टर नर्मदापुरम से कलेक्टर उज्जैन बनाया गया
- नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को प्रबंध संचालक राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल से बैतूल कलेक्टर बनाया गया
- कुमार पुरुषोत्तम को कलेक्टर उज्जैन से मंत्रालय अटैच किया गया
- अमन वीर सिंह बैस को कलेक्टर बैतूल से कलेक्टर गुना बनाया गया
- सोनिया मीना को संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं मध्यप्रदेश तथा प्रबंध संचालक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद का अतिरिक्त प्रभार से कलेक्टर नर्मदा पुरम बनाया गया है
- रोशन कुमार सिंह - आयुक्त नगर पालिका निगम उज्जैन से मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी भोपाल बनाया गया है
- स्वप्निल जी वानखेडे को आयुक्त नगर पालिक निगम जबलपुर से सह आयुक्त सह संचालक संस्थागत वित्त बनाया गया है
- प्रीति यादव अपर कलेक्टर जिला उज्जैन से आयुक्त नगर पालिक निगम जबलपुर बनाया गया है