भोपाल: मध्यप्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं और चना की फसल बर्बाद हो चुकी है. इसी बीच सीएम शिवराज ने किसानों को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है. सीएम शिवराज ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास में अधिकारियों के साथ ओलावृष्टि को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में निर्देश दिए गए कि फसलों के नुकसान का आकलन किया जाए और जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा राशि दी जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान खुद दे सकेंगे नुकसान की जानकारी
सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री निवास में बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि किसानों को सर्वे के बाद आवश्यक सहायता मिलेगी. मोटे तौर पर 15 से 20 जिलों में वर्षा हुई है, फसल क्षति का आकलन किया जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि सर्वे का काम ईमानदारी से हो और रिपोर्ट पंचायत में चस्पा की जाए. सीएम शिवराज ने कहा कि किसान खुद अपने नुकसान की जानकारी स्वयं दे सकते हैं. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं किया गया है कि किसान किस तरह अपने नुकसान की जानकारी दे सकेंगे.



इन जिलों में हुई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी ने जिलेवार ओलावृष्टि और बारिश की जानकारी दी. इस दौरान बिजली गिरने से हुई पशु हानि की भी दी गई. बता दें कि बीते शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदला मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक मिजाज बदला और भोपाल, इंदौर, धार, ग्वालियर, खरगोन समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई. इस दौरान धार, खरगोन और इंदौर में जमकर ओलावृष्टि देखने मिली. 


गेहूं और चना की फसल प्रभावित
राज्य के अधिकांश हिस्सों में हुई ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान होना बताया गया है. क्योंकि खेतों में खड़ी गेहूं और चने की फसल प्रभावित हुई है. वहीं सड़कों पर सफेद चादर (ओले) बिछ गई. मौसम वैज्ञानिक जी.डी. मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, जबलपुर संभाग व सागर संभाग में मध्यम वर्षा हुई है. यह सिलसिला अगले तीन दिनों तक जारी रह सकता है.


ये भी पढ़ें: MP: एक अप्रैल से नहीं शुरू हो पाएगा स्कूलों का नया सत्र, जानें वजह


ये भी पढ़ें: MP में मौसम की मार: इंदौर, खरगोन समेत इन जिलों में जमकर हुई ओलावृष्टि, सड़कों पर बिछ गई सफेद चादर, देखें VIDEO


WATCH LIVE TV