मध्य प्रदेश की GDP इस साल 10 लाख करोड़ रुपए के पार हो जाएगी, CM शिवराज ने किया दावा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रदेश की जनता का धन्यवाद दिया.
भोपालः मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई विकासकार्यों का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार केवल प्रदेश की जनता के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की जीडीपी इस साल 10 लाख करोड़ रुपये के पार हो जाएगी.
प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए कर रहे काम
सीएम शिवराज ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के विकास के लिए तेजी से काम कर ही है. राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ाना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि किसानों का विकास सरकार की प्राथमिकता है. पिछली सरकार ने किसानों की फसल बीमा योजना की राशि भी जमा नहीं की थी. लेकिन जैसे ही हमारी सरकार बनी हमने तुरंत फसल बीमा योजना का 8800 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया. पिछली सरकार ने किसानों को जीरों प्रतिशत पर ब्याज देने की योजना को बंद कर दिया था, इस योजना को हमने दोबारा से शुरू किया है. प्रदेश के 3 लाख 23 हजार से ज्यादा स्ट्रीट वेंडरों को 10-10 हज़ार रुपये उनके खातों में दिए, जिससे उन्होंने अपना नया काम धंधा शुरू किया. यदि पैसा नहीं डलता तो कई लोगों के काम धंधे नहीं चलते. इसलिए हमारी सरकार हर वर्ग के विकास के लिए समर्पित हैं.
किसानों को फसलों के नुकसान का मिलेगा मुआवजा
वहीं पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी पिछले दिनों हुई बारिश से जिन किसानों का नुकसान हुआ है, उन सभी के खेतों का सर्वे हो रहा है. फसलों का आकलन कर मुआवजे की राशि जल्द ही किसानों को दी जाएगी.
अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगाः सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने कहा कि ''आज 23 मार्च को ही रात 9:00 बजे मैंने मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. शपथ लेते ही मैं सीधे बल्लभ भवन गया था, तब भी करोना का कहर था, मैंने उस समय अधिकारियों से पूछा कि क्या व्यवस्था है कोरोना से लड़ने के लिए. तब व्यवस्थाए ठीक नहीं थी, अस्पताल नहीं बने थे, बेड नहीं थे, कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. लेकिन तभी मुझे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता याद आई ''हार नहीं मानूंगा'', मुझे भरोसा था कि अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा. बस मैंने अपनी सरकार के साथ प्रदेश के लिए काम शुरू कर दिया.''
ये भी पढ़ेंः CM शिवराज ने 17 लाख किसानों के खातों में डाली राशि, पुलिसकर्मियों के लिए की ये बड़ी घोषणा
कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. वायरस अभी भी जिंदा है, इसलिए सभी लोग सावधानी बरतें और मास्क जरूर लगाए. सीएम शिवराज ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहेंगे क्योंकि उनके नेतृत्व में देश ने कोरोना के खिलाफ अद्भुत लड़ाई लड़ी है. आज भोपाल में 400 से ज्यादा कोरोना के केस आए हैं. जबकि इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी मरीज बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र से लगे बैतूल, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन में भी मरीज बढ़ रहे हैं. जबकि उज्जैन, रतलाम, देवास में भी तेजी से मरीज बढ़े हैं. ऐसे में मेरी सबसे प्रार्थना है कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है नाक और मुंह को ढक के रखना, इसलिए हमारी सुरक्षा का सबसे अच्छा उपाय मास्क है. इसलिए सभी लोग मास्क जरूर लगाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्रदेश में दोबारा से लॉकडाउन नहीं चाहते है, क्योंकि लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था चौपट हो जाती है इसलिए सभी लोग सावधानी जरूर बरतें.
प्रदेश में जल बचाओ अभियान चलाएंगे
सीएम ने कहा कि प्रदेश में पानी की कमी न हो इसके लिए जल बचाओ अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. जबकि इस बार बरसात से पहले प्रदेश में नई जल संरचनाएं बनाने का काम भी शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे लिए पेड़ लगाना भी उतना ही जरूरी है जितना रोटी खाना शरीर के लिए जरूरी है. धरती का तापमान बढ़ रहा है. इस समस्या से निपटने के लिए पेड़ लगाना बहुत आवश्यक है. पेड़ लगाने के साथ ही हमें बरसात के पानी की एक-एक बूंद का संरक्षण भी करना है. ये सभी काम प्रदेश के सभी लोगों को मिलकर करने होंगे.
1800 से अधिक कारखाने शुरू होंगे
सीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए रोजगार प्रमुख मुद्दा है, इसलिए प्रदेश में रोजगार उपलब्ध कराना ही सरकार की पहली प्राथमिकता है. अगले महीने प्रदेश में 1800 से अधिक कारखाने प्रारंभ होंगे. जिसके जरिए 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. सीएम ने कहा कि अगर कोई अपना उद्योग शुरू करना चाहता है, तो लोन बैंक देगा और गारंटी सरकार लेगी. सीएम ने कहा कि गरीबों के आसपास ऐसा सुरक्षा चक्र खड़ा कर दो, जिससे उसकी जिंदगी आसान हो जाए, क्योंकि यही मेरा और मेरी सरकार का लक्ष्य है, जिसकी प्राप्ति के लिए सतत कार्य जारी है.
ये भी पढ़ेंः BJP के 'सायरन अभियान' पर कमलनाथ का तंज, बोले- नौटंकी करना कोई CM से सीखे
WATCH LIVE TV