कोंडागांव/चंपेश जोशीः छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress Party) से कोंडागांव शहर अध्यक्ष का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया. वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर आने के बाद कांग्रेस नेता ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. नेता ने इस्तीफे की वजह पारिवारिक कारण का होना बताया है. मामले पर पार्टी की ओर से कहा गया कि उन्हें भी व्हाट्सएप, फेसबुक पर वीडियो देखने के बाद ही इस बात की जानकारी मिली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवती से अश्लील हरकतें करते नजर आए थे नेता
वायरल वीडियो कोंडागांव से कांग्रेस के शहर अध्यक्ष जितेंद्र दुबे का बताया गया है. इस वीडियो में शहर अध्यक्ष जितेंद्र दुबे किसी युवती से वीडियो कॉल पर बातें करते हुए अश्लील हरकतें करते नजर आए. वीडियो कैसे और कहां से वायरल हुआ, इस बात की जानकारी तो नहीं मिली, लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद ही कांग्रेस नेता ने शहर अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इस्तीफे के पीछे पारिवारिक कारण का होना बताया.


यह भी पढ़ेंः- CM बघेल की सुरक्षा में सेंध, राजकीय विमान में भाजपा नेता ने कराया वेडिंग फोटोशूट, Photo Viral


बीजेपी ने पूछा कहां तक पहुंची कार्रवाई
अंदेशा लगाया जा रहा है कि वीडियो दोनों में से ही किसी के फोन से वायरल हुआ है. क्योंकि वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कांग्रेस नेता और उनकी महिला मित्र के मोबाइल से ही संभव हो सकती है. वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी पार्टी बीजेपी कहां इस मौके को छोड़ने वाली थी. बीजेपी महिला जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की चुटकी लेते हुए पूछा कि इस मामले में पार्टी की कार्रवाई कहां तक पहुंच गई.


कांग्रेस बोली व्यस्तता के चलते नहीं दिया ध्यान
अश्लील वीडियो मामले पर कोंडागांव से कांग्रेस जिलाध्यक्ष झुमुक दीवान से बात की गई. उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में भी वीडियो की जानकारी फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिए ही पहुंची. इस पर कार्रवाई भी होगी, लेकिन पार्टी के बड़े नेता विधानसभा के बजट सत्र के चलते इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. हालांकि इन सब के बाद जितेंद्र दुबे ने उन्हें व्हाट्सएप पर शहर अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है. अब बड़े नेताओं से बात करने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई होगी.


यह भी पढ़ेंः- अनूठा मास्कः देश-दुनिया के कोरोना योद्धाओं की तस्वीरों के बीच दुर्गा मां के हाथ में वैक्सीन


यह भी पढ़ेंः- Aadhaar Card: अब बच्चों का भी बनेगा आधार कार्ड, यहां जानें किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत


WATCH LIVE TV