फोटो शूट कराने वाले की पहचान भाजपा नेता संकेत साय के रूप में की गई है. सोमवार को संकेत अपनी पत्नी के साथ पुलिस लाइन स्थित स्टेट हैंगर में फोटोशूट कराया था. कुछ दिन पहले ही संकेत की शादी हुई है.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. जहां सोमवार को राजधानी रायपुर में एक दंपति स्टेट हैंगर तक पहुंच गया और हेलीकॉप्टर में वेडिंग फोटो शूट करा लिया. मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर में फोटोशूट की तस्वीरें सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद 3 सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया और एक ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही मामले की विस्तृत जांच के भी आदेश दिए गए हैं.
PM Kisan Scheme: अगले सप्ताह आ सकती है 8वीं किश्त, ऐसे चेक करें अपना नाम
फोटो शूट कराने वाले की पहचान भाजपा नेता संकेत साय के रूप में की गई है. सोमवार को संकेत अपनी पत्नी के साथ पुलिस लाइन स्थित स्टेट हैंगर में फोटोशूट कराया था. कुछ दिन पहले ही संकेत की शादी हुई है.
वहीं, इस फोटोशूट को लेकर सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्होंने फोटोशूट होते नहीं देखा? भाजपा नेता कैसे स्टेट हैंगर तक पहुंचा? क्योंकि स्टेट हैंगर में आम व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं होती है.
Aadhaar Card: अब बच्चों का भी बनेगा आधार कार्ड, यहां जानें किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
हालांकि, मामले के तूल पकड़ने पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर नव दंपत्ति को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इस मामले को और अधिक तूल नहीं देना चाहिए. हालांकि सीएम ने आगे से ऐसी चूक न हो इसकी बात जरूर कही.
राज्य शासन के हेलीकॉप्टर में प्री-वेडिंग शूट की एक घटना संज्ञान में आयी है।
मैं चाहता हूँ कि सम्बंधित अधिकारीगण इसकी जांच करें और सुनिश्चित करें कि ऐसी चूक भविष्य में न हो।साथ ही इस मामले को अब अधिक तूल न दें। मैं नव-दंपत्ति को सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामना देता हूँ। खुश रहें।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 22, 2021
WATCH LIVE TV-