इरशाद हिंदुस्तानी/बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कांग्रेस विधायक को अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी छोड़ ट्रैक्टर की सवारी करना पड़ गई. ऐसा हुआ क्योंकि उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण होना बाकी है, और बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया. कीचड़ से भरी सड़कों पर फॉर्च्यूनर तो जाती नहीं, इसलिए विधायक को ट्रैक्टर चलाकर ही गांव पहुंचना पड़ा. वहीं अपने विधानसभा क्षेत्र की इस खस्ता हालत के लिए उन्होंने राज्य सरकार को दोषी ठहराया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काजीजामठी पहुंचे कांग्रेस विधायक
बैतूल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक निलय डागा मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के काजीजामठी गांव पहुंचे. उन्हें पिछले कई दिनों से गांव वालों की शिकायतें मिल रही थीं. वहीं आज ट्रैक्टर चलाने का उनका वीडियो सामने आया. गांव पहुंचते ही उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं नीचे बैठकर ही सुनीं. 


यह भी पढ़ेंः- भाजपा विधायक ने सूबे के मुखिया को लिखा पत्र, EWS आरक्षण को लेकर की यह मांग


लेना पड़ा ट्रैक्टर का सहारा
काजीजामठी से जैतापुर मार्ग दुर्गम और जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ता है. गांव तक पहुंचने के लिए विधायक ने भी खुद ही ट्रैक्टर चलाया, इस दौरान उन्होंने माचना पार रोड की स्थिति का अवलोकन भी किया. उनके साथ अन्य लोग भी ट्रैक्टर पर सवार थे. ट्रैक्टर पर विधायक का गांव में आना आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का केंद्र रहा.


विधायक ने दिया ग्रामीणों को आश्वासन
बता दें कि बैतूल विधानसभा क्षेत्र में ज्यादातर मार्गों की हालत खराब है, आज भी कई गांव ऐसे हैं, जहां पहुंचने के लिए लोगों को पैदल या फिर ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ता है. आम लोगों की जिंदगी में शामिल इस समस्या से विधायक भी रूबरू हो ही गए. उनकी परेशानियों को देख विधायक ने शासन-प्रशासन के सामने समस्याओं के निराकरण की मांग करने की बात कही. 


यह भी पढ़ेंः- महाकाल मंदिर में दर्शन की रसीदों पर पुजारी और बजरंग दल का विरोध, बाबा की तस्वीर हटाने की मांग


BJP सरकार को बताया जिम्मेदार
कांग्रेस MLA ने गांव की इस समस्या के लिए राज्य की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने सड़क बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था, लेकिन सरकार बदल जाने के कारण सड़क का काम अटका पड़ा है. विधायक ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कुछ गांवों की सड़कों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है, जल्द ही उनका निराकरण होगा.


यह भी पढ़ेंः-Damoh Accident: हाईवे पर पलटा लोहे की रॉड से भरा ट्रक, ड्राइवर की हालत नाजुक, क्लीनर भी घायल