विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है.पत्र में उन्होंने माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018-19 में ईडब्ल्यूएस वर्ग को ओबीसी के समान अंकों में छूट देने की मांग की है.
Trending Photos
भोपाल: भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है.पत्र में उन्होंने माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018-19 में ईडब्ल्यूएस वर्ग को ओबीसी के समान अंकों में छूट देने की मांग की है.नारायण त्रिपाठी का कहना है, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए दिए गए ईडब्ल्यूएस आरक्षण को पूर्ण रूप से इस परीक्षा में लागू नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें-शिवराज के मंत्रियों ने भरा उपचुनावों में जीत का दम, कहा-कांग्रेस का भरोसा फिर टूटेगा
पत्र में विधायक नारायण त्रिपाठी ने राजस्थान और उत्तराखंड का उल्लेख किया है. दोनों राज्यों की बात करते हुए उन्होंने लिखा कि राजस्थान और उत्तराखंड में ईडब्ल्यूएस वर्ग को ओबीसी के समान न्यूनतम अंको में छूट दी गयी है.राजस्थान में यूजीसी नेट 2020-21 और समस्त एसएससी और केंद्र सरकार की विभिन्न भर्तियों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी को ओबीसी के समान रियायते दी गई हैं. इसलिए अब उन्होंने सीएम शिवराज से आग्रह किया है कि कमजोर रूप से गरीब को ईडब्ल्यूएस श्रेणी की उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018-19 में रियायत प्रदान करते हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा में अवसर प्रदान किया जाए.
पत्र लिखकर करते हैं मांग
आपको बता दें कि नारायण त्रिपाठी किसी भी मुद्दे को लेकर सीएम शिवराज को पत्र लिखकर अपनी बात रखते आए हैं. इसके पहले भी उन्होंने सवर्ण आयोग को लेकर सीएम शिवराज को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने सीएम को उनका वादा याद दिलाते हुए राज्य में सवर्ण आयोग गठित करने की मांग की थी. इसमें उन्होंने ओबीसी आरक्षण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना भी की थी. साथ ही लिखा था, कि रीवा में आपने इसी साल 26 जनवरी को सवर्ण आयोग का गठन करने का वादा किया था, लेकिन इस ओर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया.
Watch LIVE TV-