भोपालः मध्य प्रदेश में शराबबंदी के मुद्दे पर फिर सियासत होती नजर आ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर प्रदेश में शराबबंदी और नशाबंदी अभियान चलाने की बात कही है, इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को शराबबंदी के मुद्दे पर पत्र भी लिखा है. खास बात यह है कि उमा भारती शराबबंदी के अभियान को अब कांग्रेस का भी साथ मिला है. कांग्रेस के एक विधायक का कहना है कि उमा भारती यदि जनता के हित की बात कर रही है तो यह अच्छा है, हम उनके साथ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना से जब उमा भारती के शराबबंदी वाले बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने उमा भारती का समर्थन किया. कांग्रेस विधायक ने कहा कि इस मुद्दे पर हम उनके साथ है. हालांकि उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना भी साधा. विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि  इस सरकार ने राजस्व प्राप्ति के लिए शराब के अलावा और कोई सोर्स नहीं तलाशा है. पर उमा भारती ने जो बात कही है वो सही है. वो सीनियर नेता है.


ये भी पढ़ेंः उमा भारती ने फिर उठाया शराब बंदी का मुद्दा, इस बार मप्र BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा को लिखी चिट्ठी


दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने फिर से प्रदेश में शराबबंदी और नशे के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही. उमा शराब बंदी के मुद्दे को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को पत्र लिखा है. उमा भारती ने अपने पत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कार्यप्रणाली की तारीफ करते हुए उनसे शराब बंदी और नशा मुक्ति के लिए कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने शराब दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए भाजपा जिला अध्यक्षों और विधायकों का सहयोग लेने की अपील की है. 


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किया था ट्वीट  
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "मध्यप्रदेश में पिछड़े, दलित व आदिवासी वर्गों की आबादी लगभग 91% है तथा यही वर्ग शराबखोरी तथा नशाखोरी का शिकार होता है, इस वर्ग की महिलाएं ही नशाखोरी एवं शराबखोरी  के उत्पीड़न की सर्वाधिक शिकार होतीं हैं. इसलिए यदि इन वर्गों की महिलाओं की रक्षा करनी है तो मध्य प्रदेश को शराबबंदी, नशाबंदी की ओर ले जाना ही पड़ेगा. यह अभियान समाज एवं  सरकार के सहयोग से गति पकड़ेगा तथा मध्य प्रदेश को शराबमुक्त, नशामुक्त प्रदेश की ओर ले जाएगा. नारी शक्ति की जय हो."  कल उनके इस अभियान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सहमति जताई थी. तो अब कांग्रेस विधायक भी उनके इस अभियान पर सहमति जताते नजर आ रहे हैं. 


ये भी पढ़ेंः उमा भारती के इस अभियान को मिला CM शिवराज का साथ, बोले-मिलकर चलाएंगे


WATCH LIVE TV