उमा भारती के इस अभियान को मिला CM शिवराज का साथ, बोले-मिलकर चलाएंगे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh862064

उमा भारती के इस अभियान को मिला CM शिवराज का साथ, बोले-मिलकर चलाएंगे

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश को शराबबंदी, नशाबंदी की ओर ले जाना ही पड़ेगा.

उमा भारती और सीएम शिवराज (फाइल फोटो)

भोपालः लंबे समय से मध्य प्रदेश में शराबबंदी की मांग कर रही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक बार फिर शराबबंदी और नशे के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही. खास बात यह है कि उमा भारती के इस अभियान को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी साथ मिला है. सीएम शिवराज का कहना है कि उमा दीदी ने नशामुक्ति अभियान चलाने का फैसला किया है, इसलिए हम सब मिलकर साथ में नशा मुक्ति अभियान चलाएंगे. 

मध्य प्रदेश को शराबबंदी, नशाबंदी की ओर ले जाना ही पड़ेगाः उमा भारती 
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "मध्यप्रदेश में पिछड़े, दलित व आदिवासी वर्गों की आबादी लगभग 91% है तथा यही वर्ग शराबखोरी तथा नशाखोरी का शिकार होता है, इस वर्ग की महिलाएं ही नशाखोरी एवं शराबखोरी के उत्पीड़न की सर्वाधिक शिकार होतीं हैं. इसलिए यदि इन वर्गों की महिलाओं की रक्षा करनी है तो मध्य प्रदेश को शराबबंदी, नशाबंदी की ओर ले जाना ही पड़ेगा. यह अभियान समाज एवं  सरकार के सहयोग से गति पकड़ेगा तथा मध्य प्रदेश को शराबमुक्त, नशामुक्त प्रदेश की ओर ले जाएगा. नारी शक्ति की जय हो." 

मिल चलाएंगे नशे के खिलाफ अभियानः सीएम शिवराज 
उमा भारती के ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उनके इस अभियान को साथ मिलकर चलाने की बात कही. मुख्यमंत्री का कहना है कि हम सब मिलकर नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगे. क्योंकि नशा नाश की जड़ है. प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा. उमा दीदी ने भी इस अभियान को चलाने का फैसला किया है. हम सब उनके साथ है. 

ये भी पढ़ेंः विधानसभा में पारित हुआ ''मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक-2021'', गृहमंत्री बोले-हमने जो कहा वो किया

नशा मुक्त पंचायत को मिलेगा इनाम 
सीएम शिवराज ने कहा कि नशे के खिलाफ सभी लोगों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जो पंचायत नशा मुक्त होगी उसे सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार व्यापक पैमाने पर पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ अभियान शुरू करेगी. जिसमें महिलाओं की भागीदारी अहम रहेगी. 

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लंबे समय से मध्य प्रदेश में शराबबंदी करने की मांग कर रही है. वे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बीजेपी शासित राज्यों में शराबबंदी लागू करने की मांग भी कर चुकी है. अब उन्होंने एक बार फिर इस अभियान को शुरू करने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंः 10 साल की निशी ने चोरों के उड़ाए छक्के, पुलिस ने महिला दिवस पर किया सम्मानित

WATCH LIVE TV

Trending news