मध्य प्रदेश मौसम: भोपाल समेत यहां हुई ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, इन इलाकों में तेज बारिश की संभावना, जानें
श्योपुर में जोरदार ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है
श्योपुर: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में अचानक बारिश ने दस्तक दी है. राजधानी भोपाल में तेज बारिश के बाद ओले गिरे. बैरसिया, सोहाया और सेमरीखुर्द गांव में भी ओले गिरते नजर आए. श्योपुर में तो जोरदार ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. सुपारी की साइज के ओले गिरने से खेतों में पड़ी किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. इससे किसानों के चेहरे मुरझा गए.
दरअसल, इन दिनों चना और गेहूं की फसल की कटाई चल रही है. ऐसे में अचानक बारिश और ओलावृष्टि होने से खेतों में पड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है. लिहाजा किसानों ने प्रदेश सरकार से मुआवजा देने की मांग की है.
भोपाल समेत कई इलाकों में हल्की बारिश
राज्य में बीते कुछ दिनों से गर्मी तेज होने लगी थी. लेकिन शुक्रवार सुबह अचानक मौसम बदला और राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बादल छाने लगे. इसी कारण सुबह-सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. मौसम विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि प्रदेश के मौसम को देखते हुए कई इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना है.
यहां हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पाकिस्तान और उसके आसपास एक पश्चिम विक्षोभ तैयार है. उसी के प्रभाव से मराठवाड़ा में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बन गया है. इस अचक्रवात का असर पश्चिम मध्यप्रदेश पर भी दिख रहा है. इस वजह से अगले दो दिनों तक ग्वालियर, सागर, शहडोल, जबलपुर और रीवा संभाग के इलाकों में बौछारें पड़ने की संभावना तेज है.
यह भी पढ़ें: CM शिवराज का बड़ा ऐलान, इन पंचायतों को मिलेगा 2 लाख रुपए का पुरस्कार
यह भी पढ़ें: महिला दिवस पर चढ़ी थीं 8,595 मीटर ऊंचे किलिमंजारो पर, अब लौटीं प्रदेश, गर्मजोशी से हुआ स्वागत
WATCH LIVE TV