CM शिवराज का बड़ा ऐलान, इन पंचायतों को मिलेगा 2 लाख रुपए का पुरस्कार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh864452

CM शिवराज का बड़ा ऐलान, इन पंचायतों को मिलेगा 2 लाख रुपए का पुरस्कार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायतों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पढ़िए पूरी खबर....

CM शिवराज का बड़ा ऐलान, इन पंचायतों को मिलेगा 2 लाख रुपए का पुरस्कार

सीहोर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की उन पंचायतों को दो लाख रुपए तक का पुरस्कार दिया जाएगा, जहां बालक-बालिकाओं का अनुपात बराबर होगा. सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश की 'वो पंचायत जहां साल भर कोई झगड़े विवाद नहीं हो और थाने में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं होगी, उन ग्राम पंचायतों को भी दो लाख का पुरस्कार दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार यानी आज सीहोर जिले के ग्राम खैरी सिलगेना पहुंचे थे. यहां उन्होंने विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव के साथ नक्षत्र वाटिका का लोकार्पण किया और वाटिका में आम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि 'पर्यावरण बचाने का संकल्प पूर्ण करने के लिये एक पेड़ मैं रोज लगाता हूं. सभी से अपील करता हूं कि पौधरोपण जरूर करें.'

सभी स्कूलों में एनसीसी शुरू होगी- सीएम शिवराज

सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों में एनसीसी प्रारम्भ हो इसकी हम पहल करेंगे, जिनमें बच्चों में देश के लिए कुछ करने की ललक होती है, वे बच्चे एनसीसी से ही तैयार होते हैं. मैं ऐसे सब बच्चों को आशीर्वाद देता हूं.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का ट्वीट- भारत में लोकतंत्र खत्म, शिवराज ने पूछा- फिर MP में सरकार कैसे बना ली थी?

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: बारिश में मंच से उतर टेबल पर चढ़े शिवराज और फिर गाने लगे- 'ये देश है वीर जवानों का...'

WATCH LIVE TV

Trending news