किसानों को बंधक बना डकैतों ने रखी मांगः दो दिन में चाहिए ब्रांडेड लोवर-स्वेटर और 5 हजार रुपये
बदमाशों ने किसानों को कुछ पर्चियां थमाई, जिसमें उन्होंने अपनी मांग लिख कर उन्हें दे दी. पर्ची में 2 जोड़ी गर्म कपड़े, बनियान, ब्रांडेड लोवर और जूते के साइज तक लिख कर उन्होंने किसानों को थमाई है.
श्योपुरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में हर बार की तरह इस बार भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. जिसका असर श्योपुर के डकैतों पर भी साफ तौर पर नजर आने लगा है. यहां विजयपुर तहसील के आस-पास गांवों में अक्सर डकैतों का आतंक बना रहता है. इस बार चिलबानी गांव में आधा दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने 8 किसानों को बंधक बना लिया.
यह भी पढ़ेंः- वेंटिलेटर पर अस्पतालः ब्लड बैंक है, तीन महीने से ब्लड नहीं, जबकि चाहिए है 8 यूनिट प्रतिदिन
किसान उस वक्त अपने खेत में पानी दे रहे थे. डकैतों ने बंदूक की नोक पर किसानों के टॉर्च और कंबल छीन लिए. पांच किसानों से उनके स्मार्टफोन छीने और 2 किसानों के तो जूते ही उतरवाकर अपने साथ ले गए.
पर्ची में लिखी मांग
बदमाशों की किसानों से लूट यहीं नहीं रुकी. सभी किसानों से 5-5 हजार रुपये देने की मांग की गई. किसानों बोले अभी पैसे नहीं है. जिसके बाद खुद को डकैत बताने वाले हथियारधारी बदमाशों ने किसानों को कुछ पर्चियां थमाई, जिसमें उन्होंने अपनी मांग लिख कर उन्हें दे दी. पर्ची में 2 जोड़ी गर्म कपड़े, बनियान, ब्रांडेड लोअर और जूते के साइज लिख कर उन्होंने किसानों को थामा दी है.
यह भी देखेंः- CCTV Video: नहीं दिखाया इंडिकेटर, मोड़ दी गाड़ी, पीछे आ रही स्कूटी सवार की गई जान
दो दिन बाद लेने आएंगे सामान
पर्ची में बदमाशों ने उनका नाम लिखा और दो दिन में 5-5 हजार रुपये सहित बाकी जरूरी सामान और राशन उपलब्ध करवाने की डिमांड भी रखी है. टेरर टैक्स के नाम से वसूली कर रहे बदमाशों ने कहा कि दो दिन बाद फिर आएंगे, सामान तैयार रखना. अगर सामान रेडी नहीं रखा तो गोली मार देंगे. इसके बाद रात के अंधेरे में किसानों को अकेला छोड़कर वहां से भाग गए.
थाना प्रभारी ने नहीं दिखाई गंभीरता
धमकी से घबराए किसानों ने चिलबानी थाना पहुंच कर इस बात की शिकायत की. जिसे पुलिसकर्मियों ने गंभीरता से नहीं लिया. उनके लापरवाह रवैये से नाराज किसानों ने विजयपुर SDOP निर्भय सिंह से मुलाकात कर आप बीती सुनाई. किसान बोले अब ऐसी परिस्थिति में खेतों में पानी देने कैसे जाएं?
यह भी देखेंः- Hoshangabad: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को CM शिवराज ने दी श्रद्धांजलि
श्योपुर SP ने दिलाया जांच का भरोसा
किसानों को बंधक बनाने और टेरर टैक्स वसूलने की सूचना श्योपुर एसपी संपत उपाध्याय को दी गई. उन्होंने बदमाशों की तुरंत तलाश कर उन्हें पकड़ने के लिए तीन थानों को अलर्ट किया. पुलिस जंगल में बदमाशों की सर्चिंग कर रही है. चिलबानी थानेदार द्वारा लापरवाही दिखाने पर SDOP ने जांच की बात कही है.
यह भी पढ़ेंः- 'शिखर पर पहुंचकर आदमी अकेला होता जाता है', इसी अकेलेपन में मजा नहीं था अटल जी को
यह भी पढ़ेंः- 13 दिन से 13 पार्टियों की सरकार तक, अटल जी के जीवन से इस अंक का रहा गहरा नाता
यह भी पढ़ेंः-घर निर्माण के दौरान खुदाई में मिली भगवान बुद्ध की मूर्ति, हो सकती है सैकड़ों साल पुरानी
WATCH LIVE TV